खंडवा । मध्यप्रदेश के खंडवा (Khandwa) में भाजपा विधायक देवेंद्र वर्मा (BJP MLA Devendra Verma) की भतीजी की शादी की तैयारियों पर खंडवा एसडीएम और पुलिस ने ऐन वक्त पर पानी फेर दिया. एसडीएम ने सख्त हिदायत दी कि ‘सिर्फ दूल्हा-दुल्हन के सात फेरे होंगे, बाकी किसी भी तरह का आयोजन ना किया जाए, वरना कड़ी कार्रवाई की जाएगी. कानून का सभी को पालन करना चाहिए.’ हालांकि इस शादी समारोह में न तो विधायक थे और ना ही भीड़, लेकिन दूसरे तरह के आयोजनों की तैयारियां जरूर जोरों पर थीं.
बताया जा रहा है कि खंडवा (Khandwa) के जूनी इंदौर लाइन क्षेत्र में विधायक देवेंद्र वर्मा (MLA Devendra Verma) के चचेरे भाई रहते हैं. इन्हीं की बेटी की शादी की तैयारियां बड़े जोर-शोर से चल रही थीं. टेंट भी लग चुका था, तभी किसी ने पुलिस को सूचना दे दी. जिसके बाद तुरंत ही एसडीएम ममता खेड़े और सी एस पी ललित गठरे दल-बल के साथ मौके पर पहुंचे और सारी तैयारियों को समेटवा दिया.
शादी 20 मई यानी आज होनी थी. जिसके लिए खूब ताम-झाम किया गया था. सामान्य दिनों की तरह सजावट भी की गई. निमंत्रण पत्रिका भी छपवाई गई, लेकिन बारात आने से पहले एसडीएम, नगर पुलिस अधीक्षक पुलिस बल के साथ विवाह स्थल पहुंच गए. थोड़ी ही देर में जिस मंडप में विवाह की रौनक थी, वहां सन्नाटा छा गया. एसडीएम ने टेंट खुलवाया और चेतावनी दी की अब भीड़ एकत्र नहीं करोगे.
शादी के लिए सिर्फ सात फेरे की छूट दी गई. जिसके बाद सिंपल तरीके से शादी हुई. चूकि यह मामला सता पक्ष के विधायक से जुड़ा है. इसलिए यहां प्रशासन का साफ्ट रुख नजर आया, वरना अन्यथा कोरोना काल के चलते पूरे प्रदेश में विवाह आयोजन पर पाबंदी लगी हुई है और नियमों का उल्लंघन करने पर कड़ी कार्रवाई की जा रही है.
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved