कर्नाटक। कोरोना (Corona) महामारी ने ऐसे दिन दिखा दिए हैं जहां पर अब कई बच्चों के सिर से उनके माता-पिता का साया उठ गया है. कई बच्चों का भविष्य अंधकार में जाता दिख रहा है. बिना माता-पिता बच्चों की कैसे परवरिश होगी, कैसे उन्हें पढ़ाया जाएगा, तमाम सवाल परेशान कर रहे हैं. अब मन को परेशान कर देने वाली एक और खबर सामने आई है जहां पर महज 10 दिन की बच्ची ने अपने माता-पिता को कोरोना के आगे खो दिया है. दोनों की मौत हो गई है और बच्ची अनाथ हो गई.
10 दिन की बच्ची हो गई अनाथ
ये मामला कर्नाटक (Karnataka) के मांड्या जिले का है जहां पर एक 10 दिन की बच्ची अनाथ हो गई है. उसने अपने माता-पिता को हमेशा के लिए खो दिया है. एक तरफ पिता की मौत तो बच्ची के जन्म से पांच दिन पहले ही हो गई थी, वहीं मां का निधन भी बेटी की डिलीवरी (Delivery) के पांच दिन बाद हो गया. दोनों कोरोना (Corona) से जंग लड़ रहे थे लेकिन देखते ही देखते वे इस दुनिया को अलविदा कह गए और एक मासूम बच्ची हमेशा के लिए अनाथ हो गई. बताया गया है कि वो बच्ची भी कोविड पॉजिटिव (Covid positive) थी, लेकिन उसने इस महामारी के आगे हार नहीं मानी और अब उसकी हालत स्थिर है.
दोनों माता-पिता की कोरोना से मौत
जानकारी मिली है कि इस बच्ची का जन्म भी पूरे 9 साल बाद हुआ है, माता-पिता की तरफ से काफी पूजा-पाठ किया गया था, भगवान से प्रार्थना हुई थी और तब जाकर उनके घर एक बच्ची की किलकारी गूंजी थी. लेकिन इस किलकारी को सुनने के लिए ना पिता जीवित हैं और ना ही मां. ऐसे में अब उस बच्ची के भविष्य को लेकर कई तरह के सवाल उठ रहे हैं. उसे कौन गोद लेगा, ये सवाल भी सामने आ रहा है. अब कहा गया है कि बच्ची के रिश्तेदार ही उसे गोद लेने को तैयार हैं. बच्ची की मां के जो भाई हैं, उन्होंने गोद लेने का फैसला किया है. उनके अपने दो बच्चे पहले से हैं, लेकिन वे नए मेहमान का दिल खोलकर स्वागत करने को तैयार हैं. ऐसे में बच्ची अनाथ जरूर हुई है, लेकिन उसे अपनी जिंदगी का नया सहारा मिल गया है.
कोरोना से मिले कभी ना भरने वाले घाव
वैसे इस कोरोना वायरस ने कई परिवारों को हमेशा के लिए तबाह कर दिया है. कई ऐसी घटनाएं हैं जहां पर पूरा परिवार ही इस वायरस की चपेट में आया है और फिर अपनी जान भी गवा बैठा है. ऐसे में इस वायरस ने कई परिवारों कों तोड़ दिया है, कई रिश्तों को हमेशा के लिए खत्म कर दिया है और पीछे छोड़ दिए कभी ना भरने वाले घाव.
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved