• img-fluid

    Corona नियंत्रण में सरकार की मदद के लिए BJP ने बनाए जिला प्रभारी

  • May 20, 2021

    • प्रदेश पदाधिकारियों को सौंपी जिम्मेदारी

    भोपाल। कोरेाना नियंत्रण (Corona Control) के लिए भाजपा संगठन (BJP Organization) द्वारा भी सेवा ही संगठन-2 के माध्यम से अनेकानेक कार्य किए जा रहे है। सरकार (Government) के किल कोरोना अभियान (Kill Corona Expedition) में भाजपा संगठन सहयोग कर रहा है। इसी दृष्टि से पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष व सांसद विष्णुदत्त शर्मा (Vishnu Dutt), प्रदेश संगठन महामंत्री सुहास भगत (Suhash Bhagat) एवं प्रदेश सह संगठन महामंत्री हितानंद (General Minister Hitanand) ने प्रदेश पदाधिकारियों को जिलों का प्रभार सौंपा है। सभी प्रदेश पदाधिकारी जिलों के जनप्रतिनिधियों, जिला व मंडल पदाधिकारियों सहित नगर व ग्राम केन्द्र स्तर के प्रभारियों से चर्चा कर कोरोना (Corona) को जड़ मूल से समाप्त करने हेतु योजना बनाकर कार्य करेंगे।
    सांसद संध्या राय (Sandhya Rai) मुरैना-भिंड, चौधरी मुकेश सिंह (Chaudhary Mukesh Singh) शिवपुरी, गुना, कांतदेव सिंह (Kantdev singh) रीवा एवं सतना, योगेश ताम्रकार (Yogesh Tamarkar) शहडोल एवं अनूपपुर, सुमित्रा वाल्मीकी (Sumitra Valmiki) कटनी एवं उमरिया, आलोक शर्मा (Alok Sharma) रायसेन एवं सीहोर, सीमा सिंह (Seema Singh) बैतूल, जीतू जिराती (Jeetu Jirati) इंदौर नगर एवं ग्रामीण, सांसद गजेन्द्र पटेल (Gajendra Patel) खण्डवा एवं बुरहानपुर, बहादुर सिंह चौहान (Bahadur Singh Chauhan) उज्जैन नगर एवं ग्रामीण, पंकज जोशी(Pankaj Joshi) शाजापुर एवं आगर, चिंतामणि मालवीय (Chintamani Malaviya) मंदसौर एवं नीमच, प्रदेश महामंत्री भगवानदास सबनानी (Bhagwandas Sabnani) भोपाल नगर एवं ग्रामीण, रणवीर सिंह रावत (Ranveer Singh Rawat) ग्वालियर नगर व ग्वालियर ग्रामीण, हरिशंकर खटीक (Harishankar Khatik) सागर एवं दमोह, सरतेन्दु तिवारी (Sartendu Tiwari) जबलपुर नगर एवं ग्रामीण, कविता पाटीदार (Kavita Patidar) खरगौन एवं बडवानी, मदन कुशवाहा (Madan Kushwaha) दतिया, श्योपुर, ललिता यादव (Lalitha Yadav) पन्ना, अशोकनगर, रजनीश अग्रवाल (Rajneesh Aggarwal) विदिशा एवं राजगढ़, लता वानखेडे (Lata vankhede) टीकमगढ़ एवं निवाड़ी, प्रभुदयाल कुशवाहा (Prabhudayal Kushwaha) छतरपुर, राजेश पाण्डेय (Rajesh Pandey) सीधी एवं सिंगरौली, विधायक मनीषा सिंह (Manisha Singh) डिंडोरी एवं मंडला, आशीष दुबे (Ashish Dubey) नरसिंहपुर एवं सिवनी, श्रीमती नंदनी मरावी (Nandani Maravi) बालाघाट, राहुल कोठारी (Rahul Kothari) होशंगाबाद एवं हरदा, संगीता सोनी (Sangeeta Soni) धार, जयदीप पटेल (Jaideep Patel) अलीराजपुर एवं झाबुआ, प्रदेश कोषाध्यक्ष अखिलेश जैन (Akhilesh Jain) छिंदवाडा, प्रदेश सह कोषाध्यक्ष अनिल जैन (Anil Jain) कालूहेड़ा देवास एवं रतलाम जिले का प्रभार सौंपा है।

    Share:

    पुराने भोपाल के कई इलाकों में लहराए काले झंडे, जानिए क्या है मामला

    Thu May 20 , 2021
    भोपाल।मध्यप्रदेश की राजधानी भोपाल शहर के पुराने इलाके में कांग्रेस विधायक के कहने पर देर रात लोगों ने अपने घरों और चौराहों पर काले झंडे लगाए। पुलिस प्रशासन और नगर निगम ने सूचना मिलते ही इन झंडों को उतरवा दिया गए है। विधायक का दावा है कि करीब दस हजार घरों पर झंडे लगाए गए […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    रविवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved