मऊ। मुख्तार अंसारी को विधायक के लेटर पैड को दुरूपयोग कर अपने करीबियों को आर्म्स लायसेंस दिलाने के मामले में मऊ की अदालत में बुधवार को बांदा जेल से वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिये पेश किया गया। पेशी के दौरान मुख्तार ने जेल प्रशासन से कूलर और मच्छरदानी (Mosquito net) मिलने की बात कही। वहीं उसने अदालत को बताया की से जेल में उसको हार्ड बेड और फिजियोथेरेपी (Physiotherapy) की सुविधा अभी भी नहीं दी गयी है।
मुख्तार अंसारी के वकील दारोगा सिंह के ऑनलाइन आवेदन (Online Application) का संज्ञान लेकर प्रभारी मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट ने बांदा जेल प्रशासन को आदेशित किया था की जेल मैन्युअल के आधार पर मुख्तार को कूलर, मच्छरदानी, हार्ड बेड,फिजियोथेरेपी आदि की सुविधा मुहैया करवाएं। मुख्तार के वकील ने उसके स्वास्थ्य का हवाला देते हुए इन सब सुविधाओं को उपलब्ध करवाने की बात की थी।
मऊ सदर विधायक मुख्तार अंसारी ने विधायक के लेटर पैड पर अपने करीबी आधा दर्जन लोगों को असलहा लाइसेंस दिए जाने की पैरवी की थी। जांच में पाया गया की असलहा लायसेंस पाने के लिए दर्ज करवाये गए पते गलत हैं। दक्षिणटोला थाना में इसी को आधार बना अंसारी और उसके करीबियों पर मुकदमा दर्ज(File a lawsuit) हुआ था। इस मामले की अगली सुनवाई 21 मई को होनी है ।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved