जो लोग जांच का खर्चा नहीं उठा सकते, उन्हें मिलेगा लाभ
इंदौर।
जो लोग कोरोना (Corona) की जांच का खर्चा वहन नहीं कर पाते हैं, उनके लिए 3 नंबर के विधायक कार्यालय पर कल से आरटीपीसीआर (RTPCR) जांच की नि:शुल्क (Free) सुविधा शुरू की गई है। जिसमें एक निजी लैब द्वारा जांच करवाई जा रही है।
इसके पहले विधायक आकाश विजयवर्गीय (Akash Vijayvargiya) ने प्रत्येक मंडल अध्यक्ष को ऑक्सीजन कंसंटे्रटर (Oxygen Constructor) मशीन सौंपी थी जो जरूरतमंदों को दी गई है। इसके साथ ही रेमडेसिविर (Remedisvir) की आपूर्ति और अन्य दवाइयां भी जरूरतमंदों को उपलब्ध करवाई गई। इसके बाद अब जो लोग आरटीपीसीआर जांच का शुल्क नहीं दे सकते हैं, उनके लिए जांच की सुविधा शुरू की गई है। वकुल विजयवर्गीय ने बताया कि जावरा कंपाउंड स्थित विधायक कार्यालय पर यह शिविर शुरू किया गया है। कल कोविड प्रभारी मंत्री तुलसी सिलावट ने शिविर की शुरूआत की। यह शिविर विधानसभा 3 के लिए रखा गया है जो अपना आधार कार्ड दिखाकर यहां जांच करवा सकते हैं। दोपहर 12 से 5 बजे तक निजी लैब द्वारा जांच की जाएगी और संबंधित को रिपोर्ट दी जाएगी। फिलहाल शिविर की कोई तारीख तय नहीं की गई है ,जब तक मरीज आते रहेंगे, तब तक जांच की जाती रहेगी। संभवत: विजयवर्गीय देश में ऐसे पहले विधायक हैं जिन्होंने अपनी विधानसभा में जांच सुविधा शुरू की।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved