• img-fluid

    कोरोना वैक्सीन से मप्र के इस शिक्षक की 10 साल पुरानी बीमारी खत्म, जानें क्‍या थी समस्‍या

  • May 20, 2021

    बड़वानी। मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) के बड़वानी (Barwani) में एक और जहां वैक्सीनेशन(Vaccination) को लेकर कई तरह के भ्रम सामने आ रहे हैं वहीं दूसरी और एक शिक्षक (Teacher) ऐसा है जिसका दावा है कि वैक्सीन(Vaccine) लगाने के बाद उसकी 10 वर्ष पुरानी खुजली की बीमारी पूरी तरह खत्म (10 year old itching disease completely eradicated) हो गई.
    शिक्षक (Teacher) का दावा है कि 10 साल में कई अस्पतालों और डॉक्टरों से इलाज कराया लेकिन उसकी परेशानी बढ़ती जा रही थी. हालात इतने खराब थी कि वह दिन में आराम तक नहीं कर पाता था, कुर्सी पर भी नीचे पैर रखकर नहीं बैठ पाता था. वैक्सीन लगाने के 5 दिन बाद ही उसे आराम मिलने लग गया और अब उसकी बीमारी पूरी तरह छूमंतर हो गई.



    ग्राम कुंजरी के रहने वाले शिक्षक काशीराम कनोजे माध्यमिक स्कूल भंवरगढ़ में शिक्षक के तौर पर पदस्थ हैं. उनका कहना है कि उन्हें पिछले 10 सालों से पांव के तलवों में जलन की शिकायत थी जिसके चलते वह काफी परेशान थे. तलवों में जलन इतनी होती थी कि उसके कारण वह बैठ भी नहीं पाते थे और सो भी नहीं पाते थे. स्कूल में भी बैठने के लिए उन्हें कुर्सी के ऊपर पांव रखकर बैठना पड़ता था.
    अक्सर तलवों में जलन के चलते तलवे जमीन पर रगड़ कर और तेल मालिश से आराम मिलता था. पिछले 10 सालों में कई डॉक्टरों और अस्पतालों में इलाज करने के बाद भी उन्हें कोई फायदा नहीं हुआ लेकिन 11 अप्रैल को उन्होंने जामनिया उप स्वास्थ्य केंद्र में कोरोना वैक्सीनेशन का पहला डोज लगवाया था जिसके 5 दिन बाद उन्हें महसूस होने लगा कि उन्होंने तलवों की जलन कम होने लगी.
    धीरे-धीरे उन्हें तलवों की जलन से पूरी तरह आराम मिल गया. उनका दावा है कि वैक्सीनेशन की वजह से यह संभव हुआ और अब उन्हें कोई भी तकलीफ नहीं. वह दिन में भी आराम से सो सकते हैं और आराम से कुर्सी के नीचे पैर रखकर बैठ जाते हैं. वह कहते हैं कि यह वैक्सीनेशन की वजह से ही हुआ क्योंकि उन्होंने अपना पुराना इलाज पूरी तरह बंद कर रखा था.

    Share:

    अंटार्कटिका में टूटा दुनिया का सबसे बड़ा हिमखंड, रोने आइस शेल्फ से छूटा साथ

    Thu May 20 , 2021
      नई दिल्ली। अंटार्कटिका (Antarctica) की बर्फ की चादर तेजी से गर्म हो रही है। इसके कारण बर्फ के बड़े बड़े हिमखंड पिघल रहे हैं। अब अंटार्कटिका के तट से एक विशालकाय हिमखंड (ice floe) टूट गया है। उपग्रहों (Satellites) और विमानों से ली गईं तस्वीरों के मुताबिक यह दुनिया का सबसे बड़ा हिमखंड है। […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    रविवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved