नई दिल्ली। कोरोना वायरस (Corona virus) के खिलाफ लड़ाई जारी है. बीते सोमवार (17 मई) को महामारी से जंग में बड़ी सफलता हासिल करते हुए रक्षा अनुसंधान और विकास संगठन (DRDO) की ओर से Dr. Reddys Laboratories के साथ मिलकर विकसित कोरोना की दवा(Corona Medicine) 2-DG को इमरजेंसी यूज के लिए मंजूरी दी गई. इस दवा के बारे में Dr. Reddys Laboratories की तरफ से महत्वपूर्ण जानकारी दी गई है.
Dr. reddys की तरफ से कहा गया है कि 2DG Drug अभी लॉन्च नहीं हुई है. इस दवा के जून तक बाजार में आने की संभावना है. हालांकि उन्होंने यह स्पष्ट कर दिया है कि उससे पहले किसी भी मैसेज से सावधान रहें. सोशल मीडिया पर 2 DG को बेचने के किए जा रहे दावे फर्जी हैं.
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved