img-fluid

WTC फाइनल में New Zealand के ये 3 खिलाड़ी Team India के लिए होंगे खतरा

May 19, 2021

नई दिल्ली। भारत को 18 से 22 जून के बीच न्यूजीलैंड के खिलाफ वर्ल्ड टेस्ट चैम्पियनशिप (WTC) का फाइनल मुकाबला खेलना है। टीम इंडिया के पास वर्ल्ड कप 2019 के सेमीफाइनल में मिली हार का बदला लेने का भी मौका होगा। भारत और न्यूजीलैंड के बीच वर्ल्ड टेस्ट चैम्पियनशिप (WTC) का फाइनल साउथम्पटन के द रोस बाउल क्रिकेट स्टेडियम में खेला जाना है। इस अहम मुकाबले में न्यूजीलैंड के तीन खिलाड़ी भारत के लिए खतरा साबित हो सकते हैं।

आइए एक नजर डालते हैं उन 3 खिलाड़ियों पर-

केन विलियमसन : वर्ल्ड टेस्ट चैम्पियनशिप के फाइनल में केन विलियमसन के कंधो पर न्यूजीलैंड टीम की कप्तानी का जिम्मा होगा। साथ ही वह नंबर-3 पर उनकी टीम को उनसे एक बड़ी पारी की उम्मीद होगी। यह खिलाड़ी वर्तमान समय में दुनिया के सर्वश्रेष्ठ बल्लेबाजों में से एक माना जाता है। केन विलियमसन ने वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के 9 मैचों में 58।35 की औसत से अब तक कुल 817 रन बना चुके हैं। वर्ल्ड टेस्ट चैम्पियनशिपमें अगर न्यूजीलैंड की टीम फाइनल में पहुंची है, तो इसमें भी केन विलियमसन का बड़ा हाथ है। विलियमसन अपने खेले 83 टेस्ट मैचों में 7115 रन बना चुके हैं। अगर यह बल्लेबाज टिक गया, तो भारतीय गेंदबाजों को परेशानी में डाल सकता है।

ट्रेंट बोल्ट : ट्रेंट बोल्ट इस टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल मुकाबले में न्यूजीलैंड के तेज गेंदबाजी आक्रमण की अगुवाई करेंगे। इस तेज गेंदबाज ने हमेशा से ही अपनी स्विंग गेंदबाजी से भारतीय बल्लेबाजों को परेशान किया है। इस फाइनल मुकाबले में भी यह खिलाड़ी से भारतीय टीम को सावधान रहना होगा। ट्रेंट बोल्ट अब तक अपने खेले 71 टेस्ट मैचों में 281 विकेट हासिल कर चुके हैं। ट्रेंट बोल्ट एक विश्वस्तरीय तेज गेंदबाज है और साउथम्पटन की पिच से उन्हें मदद भी मिलेगी। भारतीय टीम के बल्लेबाजों को वह पहले भी परेशान कर चुके हैं और WTC फाइनल में भी वह भारतीय बल्लेबाजों के लिए परेशानी खड़ी कर सकते हैं।

नील वैगनर : नील वैगनर नाम का यह तेज गेंदबाज अपनी शॉर्ट पिच गेंदबाजी के लिए पहचाना जाता है। इन्होने अपनी शॉर्ट पिच गेंदबाजी से स्टीव स्मिथ जैसे दिग्गज बल्लेबाज को परेशान किया हुआ हैं। साथ ही भारतीय बल्लेबाजों को भी साल 2020 के न्यूजीलैंड दौरे में काफी परेशान किया था। यह खिलाड़ी न्यूजीलैंड के लिए 51 टेस्ट मैच में 219 विकेट हासिल कर चुका है। अपनी बाउंसर गति की गेंदों के साथ-साथ इस गेंदबाज के पास अच्छी रफ़्तार और स्विंग भी है। भारतीय बल्लेबाजों को अगर एक बड़ा स्कोर खड़ा करना है, तो इस गेंदबाज से भी सतर्क रहना होगा।

Share:

कोरोना की जंग में दो करोड़ से अधिक लोगों की जीत

Wed May 19 , 2021
डॉ. राजेन्द्र प्रसाद शर्मा कोरोना की दूसरी लहर की पीक के समाचारों के बीच एक यह सुखद खबर है कि देश में दो करोड़ से अधिक कोरोना संक्रमित देशवासी इसे मात देने में सफल रहे हैं। अमेरिका के बाद दुनिया के देशों में यह सबसे अधिक है। संक्रमण दर में हम दूसरे नंबर पर चल […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
मंगलवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2024 Agnibaan , All Rights Reserved