• img-fluid

    T20 विश्व कप को लेकर जल्द हो सकता है फैसला, BCCI ने बुलाई स्पेशल मीटिंग

  • May 19, 2021

     

    नई दिल्ली। आईपीएल (IPL) 2021 स्थगित होने के बाद अब भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड यानी बीसीसीआई (BCCI) ने एक स्पेशल मीटिंग (Special meeting) बुलाई है. ये बैठक 29 मई को होगी. इसके लिए बीसीसीआई के सचिन जय शाह ने सभी को पत्र भेज दिया है. मीटिंग के लिए पत्र मंगलवार रात भेजा गया है. वैसे तो इस लैटर में कई सारे मुद्दों पर बात होने की बात कही गई है, लेकिन माना जा रहा है कि बीसीसीआई अब टी20 विश्व कप (T20 World Cup) को लेकर आखिरी फैसला लेना चाहता है, जो इस साल अक्टूबर नवंबर में भारत (India) में होना प्रस्तावित है. 

    बीसीसीआई सचिव जय शाह की ओर से जो चिट्ठी भेजी गई है, उसमें कहा गया है कि भारत चल रही कोरोना (Corona) महामारी के बीच आगामी क्रिकेट सत्र पर बातचीत इस बैठक में की जाएगी. इस बैठक में किसी को कहीं जाना नहीं पड़ेगा, बताया जा रहा है कि मीटिंग वर्चुअली होगी, ये फैसला कोरोना वायरस के बढ़ते केस को देखते हुए लिया गया है. बैठक में कई सारे मामलों के साथ ही ये भी फैसला लिया जा सकता है कि क्या टी20 विश्व कप भारत में होगा या फिर इसे कहीं और ट्रांसफर किया जा सकता है. भारत में इस वक्त लगातार कोरोना वायरस के नए केस सामने आ रहे हैं. हालांकि पिछले कुछ दिनों से इसमें राहत मिली है. अब रोज तीन लाख से कम केस सामने आ रहे हैं. बावजूद इसके अभी तक स्थिति पूरी तरह से नियंत्रण में नहीं है. इसके साथ ही विशेषज्ञ ये भी अनुमान लगा रहे हैं और आशंका जता रहे हैं कि सितंबर अक्टूबर के आसपास कोरोना वायरस की तीसरी लहर आ सकती है. इसलिए पूरी संभावना है कि भारत शायद इस विश्व कप को भारत में कराने से इन्कार कर दे. 


    टी20 विश्व कप 2020 जो ऑस्ट्रेलिया (Austrelia) में होना था, वो भी कोरोना वायरस के कारण स्थगित हो गया था. अब विश्व कप 2021 (World Cup) कराने की बारी भारत की है. इस बीच माना जा रहा है कि विश्व कप 2021 यूएई (UAE) में कराया जा सकता है, जहां भारत में आईपीएल 2020 सफलतापूर्वक कराया था.  लेकिन अगर विश्व कप 2021 यूएई में होता है तो फिर बड़ा सवाल ये है कि क्या इसकी मेजबानी भारत के ही पास रहेगी, या फिर आयोजन आईसीसी (ICC) कराएगा. क्योंकि आईसीसी का मुख्यालय भी दुबई में ही है और वहीं पर आईसीसी की एक बड़ी अकादमी भी है. इस बीच अभी सभी की नजर 29 मई को होने वाली बैठक पर है, देखना होगा कि इसमें क्या फैसला लिया जाता है. 

    Share:

    कोरोना की संभावित तीसरी लहर पर दिल्‍ली सरकार की हाई लेवल मीटिंग, लिया बड़ा फैसला

    Wed May 19 , 2021
    नई दिल्‍ली। सिंगापुर (Singapore) के नए वेरिएंट को बच्‍चों के लिए खतरनाक बताकर विवादों में घिरे दिल्‍ली के मुख्‍यमंत्री अरविंद केजरीवाल (CM Arvind Kejriwal) की सरकार कोरोना की संभावित तीसरी लहर को लेकर तैयारी में जुट गई है। इसे लेकर दिल्ली सरकार (Delhi government) ने एक हाई लेवल मीटिंग की है। इसमें संभावित तीसरी लहर […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    रविवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved