img-fluid

ट्रिपल रियर कैमरे के साथ लॉन्‍च हुआ Vivo Y52 5G फोन, जानें कीमत व अन्‍य फीचर्स

May 19, 2021


दिग्‍गज स्‍मार्टफोन निर्माता कंपनी Vivo अपने दमदार Vivo Y52 5G स्मार्टफोन को यूरोप में 5G के किफायती विकल्प के तौर पर पेश कर दिया गया है। Vivo Y52 फोन के साथ यूरोपियन मार्केट में Vivo Y72 5G को भी पेश किया गया है, जो कि असल में मार्च महीने में थाईलैंड में लॉन्च हुआ था। वीवो वाई52 5जी फोन में 5,000 एमएएच की बैटरी दी गई है। इसके अलावा, यह फोन ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप से लैस है। साथ ही आपको फोन में डुअल-सिम सपोर्ट और एक्सपेंडबल स्टोरेज मिलेगी। यह फोन एंड्रॉयड 11 आधारित Funtouch OS पर काम करता है।

Vivo Y52 5G फोन की कीमत
Vivo ने फिलहाल Vivo Y52 5G की कीमत से पर्दा नहीं उठाया है। यह फोन 4 जीबी रैम + 128 जीबी स्टोरेज वेरिएंट मेंता है, फिलहाल यह साफ नहीं है कि यह फोन केवल इसी वेरिएंट में दस्तक देगा या फिर इसमें कोई और विकल्प भी उपलब्ध होगा। वहीं, दूसरी ओर Vivo Y72 5G की कीमत EUR 299 (लगभग 26,700 रुपये) है।



Vivo Y52s और Vivo Y52s (T1 Version) फोन को इससे पहले चीन में लॉन्च किया गया था, जिसमें Vivo Y52s की शुरुआती कीमत CNY 1,598 (लगभग 18,100 रुपये) और Vivo Y52s (T1 Version) की शुरुआती कीमत (लगभग 23,900 रुपये) है। इन दोनों में से कोई सा भी स्मार्टफोन भारत में लॉन्च नहीं किया गया है, तो ऐसे में यह भी साफ नहीं है कि वीवो वाई52 5जी फोन भारत में दस्तक देगा या नहीं।

Vivo Y52 5G फोन के खास फीचर्स
Vivo Y52 5G फोन एंड्रॉयड 11 आधारित Funtouch OS 11.1 पर काम करता है। इस फोन में 6.58 इंच फुल-एचडी+ (1,080×2,408 डिस्प्ले) डिस्प्ले दिया गया है। वहीं, यह फोन मीडियाटेक डायमेंसिटी 700 प्रोसेसर से लैस है, जिसके साथ 4 जीबी तक रैम और 128 जीबी स्टोरेज मौजूद है, जिसे माइक्रो एसडी कार्ड के जरिए बढ़ाया जा सकता है। कनेक्टिविटी के लिए Vivo Y52 5G फोन में वाई-फाई, ब्लूटूथ, जीपीएस, यूएसबी टाइप-सी और 3.5mm हेडफोन जैक शामिल है।

Vivo Y52 5G कैमरा और बैटरी फीचर्स
फोटोग्राफी के लिए इस फोन में ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप दिया गया है, जिसका प्राइमरी कैमरा 48 मेगापिक्सल का है, जिसके साथ ऑटोफोकस मौजूद है, 2 मेगापिक्सल का मैक्रो कैमरा है और 2 मेगापिक्सल का बोकेह लेंस मौजूद है। सेल्फी व वीडियो कॉलिंग के लिए इसमें 8 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा नॉच डिज़ाइन के साथ मौजूद है। फोन में 5,000 एमएएच की बैटरी दी गई है, जिसके साथ 18 वॉट फास्ट चार्जिंग सपोर्ट मौजूद है।

Share:

गडरिया का ड्राइवर बोला-इंजेक्शन ही नहीं, बेड भी दिलवाए

Wed May 19 , 2021
इंदौर। महिला अफसर डॉ. पूर्णिमा गडरिया (Dr. Poornima Gadaria) के जिस ड्राइवर पुनीत अग्रवाल (Puneet Aggarwal) को विजय नगर पुलिस (Vijay Nagar Police) ने रेमडेसिविर इंजेक्शन (Remedisvir Injection) की कालाबाजारी में पकड़ा है उसका कहना है कि उसने इंजेक्शन के अलावा अस्पतालों में लोगों को बेड भी उपलब्ध करवाए हैं।  वह यह काम पूरे लॉकडाउन […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
मंगलवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2024 Agnibaan , All Rights Reserved