Honor Play 5 स्मार्टफोन कई बेहतरनी फीचर्स के साथ चीन में लॉन्च कर दिया गया है। डिज़ाइन के साथ-साथ स्पेसिफिकेशन के मामले में यह फोन Huawei Nova 8 SE जैसा ही है, जो कि पिछले साल नवंबर महीने में चीन में लॉन्च हुआ था। हालांकि, लेटेस्ट फोन मीडियाटेक डायमेंसिटी 800यू प्रोसेसर दिया गया है, जबकि हुवावे नोवा 8 एसई फोन ऑक्टा-कोर डायमेंसिटी 720 प्रोसेसर से लैस था। इस फोन को दो कॉन्फिग्रेशन में पेश किया गया है, जबकि कलर में आपको तीन कलर ऑप्शन मिलने वाला हैं। फोन की सेल चीन में 26 मई से शुरू की जाएगी।
Honor Play 5 कीमत व उपलब्धता
Honor Play 5 को दो कॉन्फिग्रेशन में पेश किया गया है, फोन के 8 जीबी + 128 जीबी वेरिएंट की कीमत CNY 2,099 (लगभग 23,823 रुपये) है, जबकि इसके 8 जीबी + 256 जीबी वेरिएंट की कीमत CNY 2,299 (लगभग 26,093 रुपये) है। आपको बता दें, हॉनर प्ले 5 फोन ग्रेडिएंट, पर्पल और ब्लैक कलर ऑप्शन में खरीद के लिए उपलब्ध होगा। चीन में फोन की सेल 26 मई से शुरू होगी। कंपनी ने फिलहाल इसकी अंतरराष्ट्रीय उपलब्धता के बारे में कोई जानकारी नहीं दी है।
Honor Play 5 स्मार्टफोन खास फीचर्स
Honor Play 5 फोन एंड्रॉयड 10 आधारित Magic UI 4.0 पर काम करता है। इस फोन में 6.53 इंच फुल-एचडी+ (1,080×2,400 पिक्सल) ओलेड डिस्प्ले दिया गया है। इसके अलावा, फोन मीडियाटेक डायमेंसिटी 800यू प्रोसेसर से लैस है, जिसके साथ 8 जीबी LPDDR4x रैम और 256 जीबी तक UFS 2.1 स्टोरेज मौजूद है।
Honor Play 5 फोन में में 3,800 एमएएच की बैटरी दी गई है, जिसके साथ 66 वॉट रैपिड चार्जिंग सपोर्ट मौजूद है। कनेक्टिविटी के लिए इसमें 5 जी, वाई-फाई, ब्लूटूथ 5.1, जीपीएसस और चार्जिंग के लिए यूएसबी टाइप-सी पोर्ट मौजूद है।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved