• img-fluid

    मन का रावण जिन्दा रहेगा तो देश में राम मंदिर कैसे बनेगा…

  • May 19, 2021

    राम का मंदिर बनवाया तो रावण का अहंकार क्यों अपनाया… एक नहीं अनेक सवालों से घिरी सरकार दिल्ली में पोस्टर लगाकर विरोध जताने वालों को जेल में डाल रही है तो पराजय की खीझ निकालते हुए ममता के मंत्रियों को जेल भिजवा रही है… जिस नारदा प्रकरण में नेता गिरफ्तार किए जा रहे हैं उसी प्रकरण में शामिल भाजपा के नेता मुकुन्द राय से लेकर शुभेन्दु अधिकारी बचाए जा रहे हैं… कोरोना की मौतों के सवालों से सुलगे देश में प्रतिशोध के नए-नए शोध किए जा रहे हैं… पर मोदीजी समझ नहीं पा रहे हैं कि वो अपने ही चहेतों के मन में डर बनके समा रहे हैं… जिन्होंने दिल खोलकर अपनी चाहते सौंपीं उनके मन में आक्रोश की ज्वाला भडक़ा रहे हैं… जो सरकार की तारीफें करते-करते नहीं थकते उनके मुंह पर ताला लगा रहे हैं… दिन-रात मोदी पुराण गाने वालों तक के प्राण जा रहे हैं… लोग इधर से बचे तो उधर फंसते नजर आ रहे हंै… कोरोना की कराह मिटी नहीं कि ब्लैक फंगस के शिकार बनकर दवाइयों के लिए कराह रहे हैं और आप ममता से लेकर विरोधियों को सबक सिखाने में वक्त गंवा रहे हैं… पता नहीं क्यों आप अपने ही पैरों पर कुल्हाड़ी मार रहे हैं… दिल्ली में 5-25 पोस्टर लग भी जाते तो क्या हो जाता… आलोचनाओं का अधिकार जिस लोकतंत्र की आत्मा है, उसे ही आप रौंद डालोगे…आपके खिलाफ जो आवाज उठाए उसे जेल में डालोगे… जनता की चुनी सरकार से बदला लेने पर उतर आओगे… अपनों को बचाओगे और विरोधियों पर कानून की ताकत आजमाओगे तो अहंकार का यह विकार उन आस्थाओं को तबाह कर देगा, जिसकी बुनियाद पर आपने एकतरफा सत्ता पाई है… लोकतंत्र जिंदाबाद के नारों से जिंदा नहीं रहता… मुर्दाबाद की गूंजती चीखों को सुनने की हिम्मत जुटाइए… प्रतिशोध नहीं जनता के लिए प्रतिबद्धता अपनाइए… जिम्मेदारियों से जी न चुराइए…अपनी लडख़ड़ाती लोकप्रियता को ढहने से बचाएं और इतना समझ जाएं कि झूठी तारीफें तबाही का कारण बनती हैं… कद की ऊंचाई तो निंदकों से ही बनती है… इसलिए निंदक नियरे राखिये… भटेत दूर भगाइए…

    Share:

    रूस में जाकर लगवा सकते हैं स्पूतनिक-V, ये टूर कंपनी दे रही 1.3 लाख रुपये में 24 दिनों का पैकेज

    Wed May 19 , 2021
    मुंबई. वैक्सीन टूरिज्म (Vaccine Tourism) यानी टीका लगवाने की प्रक्रिया के साथ-साथ पर्यटन भी करना। बीते कुछ दिनों में इसकी मांग काफी ज्यादा बढ़ी है। अब खबर है कि राजधानी दिल्ली (Delhi) की एक टूर कंपनी 24 दिनों का पैकेज दे रही है, जिसमें आप रूस की राजधानी मॉस्को जाकर स्पूतनिक-V (Sputnik V) टीका लगवा […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    रविवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved