img-fluid

जयमाला के बाद अचानक दूल्हा हुआ लापता, दुल्हन ने एक बाराती से की शादी

May 19, 2021

कानपुर । उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) के कानपुर (Kanpur) में एक शादी समारोह के दौरान अजीबोगरीब घटना हुई। घटना महाराजपुर इलाके (Maharajpur area) की है। यहां जयमाल के बाद दूल्हे के रहस्यमय तरीके से गायब हो जाने के बाद दुलहन ने बारातियों में से एक लड़के से शादी कर ली। घटना सामने आने के बाद इसकी शहरभर में काफी चर्चा है।

खबरों के मुताबिक, जयमाल की रस्म हो चुकी थी और दोनों परिवार विवाह (marriage) के मुख्य समारोह की तैयारी कर रहे थे, तभी दूल्हा अचानक गायब हो गया। दोनों परिवारों ने दूल्हे की तलाश शुरू कर दी और अचानक दूल्हे के गायब होने से दुलहन और उसके परिवारवाले घबरा गए। कुछ देर तलाश करने के बाद दुलहन के परिवार को पता चला कि दूल्हा यूं ही गायब नहीं हुआ, बल्कि जान-बूझकर मौके से भाग गया था और इसका कारण वही जानता था।


एक मेहमान ने दिया सुझाव, किसी बाराती से ही कर दें शादी
दुलहन के परिवार को परेशान देखकर, दूल्हे की तरफ के एक मेहमान ने सुझाव दिया कि बारात में आए किसी दूसरे अच्छे लड़के के साथ ही शादी कर दी जाए। दुलहन के परिवार ने बारात में आए लड़कों में से एक को चुना और संबंधित परिवारों ने आपस में रजामंदी के बाद गठबंधन की रस्म पूरी करने पर सहमति जताई। शादी उसी समारोह स्थल पर हुई।

दोनों ने एक-दूसरे के खिलाफ पुलिस में दी शिकायत
बाद में दुलहन के परिवार ने भागे हुए दूल्हे और उसके परिवार के सदस्यों के खिलाफ पुलिस में शिकायत दर्ज कराई। नरवाल थाना क्षेत्र के इंस्पेक्टर शेष नारायण पांडे ने कहा, ‘हमें दूल्हा और दुलहन दोनों पक्षों से शिकायत मिली है। दुलहन पक्ष ने दूल्हे और उसके परिवार के सदस्यों के खिलाफ उचित कार्रवाई की मांग की है। वहीं, भागे हुए दूल्हे के पिता धर्मपाल ने अपनी शिकायत में अपने लापता बेटे का पता लगाने के लिए पुलिस से मदद मांगी है। इस संबंध में जांच जारी है।’

Share:

पिछले साल ही मिलने लगे थे ब्लैक फंगस के मामले, फिर भी दवा उपलब्धता पर नहीं दिया जोर

Wed May 19 , 2021
नई दिल्ली।एक तरफ कोरोना (Corona) मरीजों में ब्लैक फंगस (Mucormycosis) के मामले ज्यादातर राज्यों में मिल रहे हैं। वहीं राष्ट्रीय स्तर पर इन मरीजों की संख्या के बारे में केंद्र सरकार के पास जानकारी नहीं है। इतना ही नहीं ब्लैक फंगस के मामले पिछले साल से कोरोना मरीजों में देखने को मिल रहे हैं। बावजूद […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
सोमवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2024 Agnibaan , All Rights Reserved