जम्मू । बीएसएफ (BSf) के जवानों ने मंगलवार को जम्मू-कश्मीर (Jammu and Kashmir) के सांबा सेक्टर में देर रात एक घुसपैठ के प्रयास को नाकाम कर दिया। पाकिस्तान (Pakistan) की तरफ से आ रहे एक घुसपैठिए को गिरफ्तार कर लिया गया। उसे घायल हालत में इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती करवाया गया है। गिरफ्तार पाकिस्तानी का ठीक तरह से बयान नहीं लिया जा सका है। इलाज के बाद ही उससे बाकी बातों का पता चल सकेगा। उसे चार गोलियां लगी हैं।
जानकारी के अनुसार, देर रात को बीएसएफ (BSf) के जवानों ने सांबा सेक्टर (Samba Sector) के बैंगलाड क्षेत्र में आईबी पर हलचल देखी। जवानों ने देखा कि घुसपैठ का प्रयास किया जा रहा था। जब घुसपैठ करने वाला काफी अंदर तक आ गया तब जवानों की तरफ से फायरिंग की गई। इसमें एक घुसपैठिया घायल हो गया। जवानों ने मौके पर जाकर देखा तो वह जिंदा था। उसे उठाकर विजयपुर के अस्पताल में ले जाया गया। उसके बाद उसे इलाज के लिए जीएमसी में रेफर किया गया।
पाकिस्तानी नागरिक के रूप में हुई पहचान
यहां पर देर रात तक उसका ऑपरेशन चल रहा था। उसकी पहचान आसिफ निवासी पाकिस्तान के रूप में हुई है। बीएसएफ के अधिकारियों की तरफ से बताया गया कि घुसपैठ के प्रयास को विफल किया गया है। ताजा घुसपैठ के प्रयास को देखते हुए पूरी आईबी पर सुरक्षा को कड़ा किया गया है। बता दें कि पाकिस्तान की तरफ से सांबा सेक्टर में कुछ दिनों से हरकतों को तेज किया गया है। पहले सांबा जिले की आईबी पर पाकिस्तान की तरफ से चौकियों को निशाना बनाकर फायरिंग की गई।
इसके बाद इसी जिले में नाके को निशाना बनाकर आतंकियों की तरफ से ग्रेनेड हमला किया गया। उसके बाद पाकिस्तान की तरफ से इसी जिले के बॉर्डर पर ड्रोन का इस्तेमाल करके हथियारों को फेंका गया था।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved