नई दिल्ली। कोरोना वायरस (Corona Virus) की दूसरी लहर(Second Wave) का प्रकोप जारी है. इससे देशभर का हर नागरिक प्रभावित है. कई सारे लोगों को तो लॉकडाउन(Lockdown) से ही काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है. एंटरटेनमेंट इंडस्ट्री (Entertainment industry) भी इस महामारी के दौर में पूरी तरह से अव्यवस्थित हो गई है. इसका सबसे ज्यादा नुकसान बुजुर्ग कलाकारों का हो रहा है. बॉलीवुड के बुजुर्ग कलाकार तो इस बेरोजगारी से परेशान हैं हीं साथ ही अब एक साउथ एक्ट्रेस (South Actress) भी पैसों की तंगी से जूझ रही है. सोशल मीडिया पर इस एक्ट्रेस के सपोर्ट में भी कुछ लोग आए हैं.
साउथ इंडस्ट्री में Pavala Syamala के जाना-माना चेहरा रही हैं और बड़े एक्टर्स के साथ काम कर चुकी हैं. एक्ट्रेस को अधिकतर कॉमेडी फिल्में (Comedy movies) करने के लिए जाना जाता रहा है. साथ ही उनकी कॉमिक टाइमिंग की भी हमेशा से प्रशंसा देखने को मिली है. यही नहीं एक्ट्रेस करीब 250 से भी ज्यादा फिल्मों में काम कर चुकी हैं. मगर आज कोरोना काल में एक्ट्रेस दाने-दाने को मोहताज हैं. अब एक्ट्रेस को उस हिसाब से काम नहीं मिल पा रहा है. नहीं उनके पास कोई और कमाई का स्रोत है. ऊपर से 70 वर्षीय एक्ट्रेस की बेटी के इलाज में हर महीने 10 हजार रुपए का खर्च आता है. इससे पहले पवन कल्याण और चिरंजीवी जैसे एक्टर्स उनकी मदद को भी आगे आ चुके हैं. अब एक्ट्रेस की हालत फिर से खराब हो गई है और उन्हें पैसों की जरूरत है. एक शख्स ने ट्वीट के जरिए एक्ट्रेस की तरफ से पवन कल्याण से मदद की गुहार भी लगाई है. मीडिया से बातचीत के दौरान एक्ट्रेस ने कहा कि- तेलंगाना सरकार द्वारा बुजुर्गों को जो पेंशन दी जाती थी वो पिछले कुछ महीनों से नहीं मिल रही. अपने लिए और मेरी बीमार बेटी के लिए दो वक्त की रोटी का बंदोबस्त भी नहीं हो पा रहा है. पैनडैमिक की वजह से कोई भी हमारी मदद को आगे नहीं आ रहा है. बता दें कि पिछले हफ्ते एक्ट्रेस की हालत को देखते हुए कमेडियन Karate Kalyani उनकी मदद को आगे आई थीं. उन्होंने अपनी तरफ से 10 हजार रुपए की मदद की थी. पिछले कुछ समय में एक्ट्रेस ने नेनु लोकल और माथु वाडालारा जैसी फिल्मों में काम किया है. एक्ट्रेस की आय से ज्यादा उनके खर्चे हैं. साथ ही सरकारी योजना के तहत उन्हें इस मुश्किल वक्त में पेंशन भी नहीं मिल रही है. ऐसे में देखना होगा कि एक्ट्रेस की पीड़ा को कौन सुनता है और उनकी मदद को आगे आता है. सोशल मीडिया पर तो एक्ट्रेस के लिए मदद की मांग उठने भी लग गई है.