• img-fluid

    UP सरकार के राज्यमंत्री विजय कश्यप जिंदगी से हारे जंग, कोरोना से निधन

  • May 19, 2021

    लखनऊ। उत्तर प्रदेश सरकार में राज्य मंत्री और मुजफ्फरनगर के चरथावल विधानसभा सीट से बीजेपी विधायक विजय कश्यप का कोरोना के चलते मंगलवार को निधन हो गया। उन्हें गुरुग्राम के मेदांता अस्पताल (Medanta Hospital) में भर्ती कराया गया था। विजय कश्यप 52 साल के थे। उत्तर प्रदेश में कोरोना से जान गंवाने वाले वह पांचवें विधयक है, जो दूसरी लहर (Second wave) से संघर्ष करते हुए जिंदगी की जंग हार गए।

    उत्तर प्रदेश में पिछले 24 घंटों में कोविड-19 से और 255 लोगों की मौत हो गई तथा 8737 नए मरीजों में संक्रमण की पुष्टि हुई। चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग द्वारा मंगलवार को जारी बुलेटिन के मुताबिक पिछले 24 घंटों में राज्य में कोविड-19 से 255 लोगों की मौत होने के साथ ही संक्रमण (Infection) से अब तक मरने वालों की संख्या बढ़कर 18,072 हो गई है। उसके अनुसार सबसे ज्यादा 20 मौतें मेरठ में हुई हैं। इसके अलावा लखनऊ में 19, कानपुर नगर में 12, सहारनपुर में 11 और आगरा में 10 कोविड-19 संक्रमित मरीजों की मौत हुई है।



    बुलेटिन के मुताबिक पिछले 24 घंटों के दौरान राज्य में 8,737 नए मरीजों में कोविड-19 की पुष्टि की गई है। इसी अवधि में 21,108 मरीज ठीक भी हुए हैं। सबसे ज्यादा 502 नए मामले राजधानी लखनऊ (Lucknow) में मिले हैं। इसके अलावा मेरठ में 453, सहारनपुर में 374, गौतम बुद्ध नगर में 345 और मुजफ्फरनगर में 337 नए मरीजों में कोविड-19 संक्रमण की पुष्टि हुई है।

    प्रदेश में इस वक्त एक लाख 36 हजार 342 कोविड-19 मरीजों का इलाज किया जा रहा है। पिछले 24 घंटों के दौरान राज्य में 2,79,581 नमूनों की जांच की गई। राज्य में अब तक 16,37,663 लोगों में कोविड-19 संक्रमण की पुष्टि हुई है, जिनमें से 14,83,249 मरीज पूरी तरह ठीक हो चुके हैं ।

    Share:

    अमेरिका फंडिंग से हुए बेलारूस में विरोध प्रदर्शन?

    Wed May 19 , 2021
    मास्को। पिछले साल राष्ट्रपति चुनाव (presidential election) के बाद बेलारूस(Belarus) में हुए जोरदार सरकार विरोधी प्रदर्शनों (Anti government demonstrations) के पीछे क्या अमेरिका(America) का हाथ था? क्या प्रदर्शनों के आयोजकों को अमेरिकी संस्था नेशनल एन्डॉवमेंट फॉर डेमोक्रेसी American institution National Endowment for Democracy (NED) ने पैसे दिए थे? ये सवाल रूसी वेबसाइट रशियाटुडे.कॉम पर छपी […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    सोमवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved