• img-fluid

    श्रीलंका की सुप्रीम कोर्ट ने चीनी बंदरगाह बिल को असंवैधानिक बताया

  • May 19, 2021

    कोलंबो। श्रीलंका (Sri lanka)के सुप्रीम कोर्ट (Supreme Court) ने चीनी बंदरगाह शहर बिल(Chinese port city bill) के कई प्रविधानों को संविधान के खिलाफ (Against the constitution)बताया है। श्रीलंका (Sri lanka) के विपक्षी दल (opposition party) इस विधेयक का विरोध कर रहे हैं। स्पीकर महिंदा यापा अबयवरदेना (Speaker mahinda yapa abyverdena) ने संसद में सुप्रीम कोर्ट (Supreme Court) का आदेश पढ़कर सुनाया। उन्होंने कहा कि कोलंबो पोर्ट सिटी इकोनामिक कमीशन बिल(Colombo Port City Economic Commission Bill) के कई प्रविधानों को सदन से दो तिहाई बहुमत से पारित किए जाने की जरूरत है। इसके अलावा इन पर राष्ट्रीय जनमत संग्रह भी होना चाहिए।



    सुप्रीम कोर्ट ने इस साल अप्रैल में विपक्षी दलों और सिविल सोसायटी समूहों की ओर से दायर लगभग 18 याचिकाओं पर सुनवाई की थी। इन याचिकाओं में इस मुद्दे पर राष्ट्रीय जनमत संग्रह कराने और इन्हें संसद से दो तिहाई बहुमत से पारित किए जाने की मांग की गई थी। सुप्रीम कोर्ट ने 23 मई को इन याचिकाओं पर सुनवाई पूरी की। विपक्षी दलों का कहना है कि इस विधेयक से श्रीलंका चीन की कालोनी में बदल जाएगा। बंदरगाह शहर परियोजना के लिए बड़ी संख्या में स्थानीय कानूनों से छूट दी गई है। विपक्षी दल, सिविल सोसायटी समूह और श्रमिक संगठन इसका कड़ा विरोध कर रहे हैं। उनका कहना है कि यह परियोजना देश की संप्रभुता, संविधान और श्रम अधिकारों का उल्लंघन करती है।
    इस विधेयक पर संसद में पांच मई को चर्चा होने वाली थी। लेकिन तब तक सुप्रीम कोर्ट के फैसले से संसद को अवगत नहीं कराया गया था। इसलिए उस दिन चर्चा को स्थगित कर दिया गया था। अब बुधवार और इसके अगले दिन इस पर बहस होगी।

    Share:

    इजरायल-फिलीस्‍तीन के बीच सीजफायर कराने अमेरिकी राष्‍ट्रपति पर बढ़ा दबाव

    Wed May 19 , 2021
    वॉशिंगटन। इजरायल (Israel) और फिलीस्‍तीन(Palestine) के बीच छिड़ी जंग को रुकवाने के लिए इस वक्‍त अमेरिकी राष्‍ट्रपति जो बाइडन(American President Joe Biden) पर जबरदस्‍त दबाव है. इसकी सबसे बड़ी वजह गाजा (Gaza) स्थित मीडिया हाउस(Media House) पर हुआ हमला(Attack) है. इस हमले में एसोसिएटेड प्रेस समेत अलजजीरा का ऑफिस तबाह हो गया था. इस इमारत […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    सोमवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved