कोलंबो। श्रीलंका (Sri lanka)के सुप्रीम कोर्ट (Supreme Court) ने चीनी बंदरगाह शहर बिल(Chinese port city bill) के कई प्रविधानों को संविधान के खिलाफ (Against the constitution)बताया है। श्रीलंका (Sri lanka) के विपक्षी दल (opposition party) इस विधेयक का विरोध कर रहे हैं। स्पीकर महिंदा यापा अबयवरदेना (Speaker mahinda yapa abyverdena) ने संसद में सुप्रीम कोर्ट (Supreme Court) का आदेश पढ़कर सुनाया। उन्होंने कहा कि कोलंबो पोर्ट सिटी इकोनामिक कमीशन बिल(Colombo Port City Economic Commission Bill) के कई प्रविधानों को सदन से दो तिहाई बहुमत से पारित किए जाने की जरूरत है। इसके अलावा इन पर राष्ट्रीय जनमत संग्रह भी होना चाहिए।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved