• img-fluid

    हरे निशान के साथ खुला शेयर बाजार, 50 हजार के ऊपर पहुंचा सेंसेक्स

  • May 18, 2021
    नई दिल्ली। इस कारोबारी सप्ताह के दूसरे दिन भी शेयर बाजार (Share Market) तेजी दिखाते हुए हरे निशान में खुले। पॉजिटिव सेंटीमेंट्स के बल पर बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज (BSE) के सेंसेक्स ने 405.95 अंक की छलांग के साथ 49986.68 अंक के स्तर से अपने कारोबार की शुरुआत की तो नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (National Stock Exchange) का निफ्टी (Nifty) 144.05 अंक की उछाल के साथ 15,067.20 अंक के स्तर पर खुला।
    आज का कारोबार शुरू होते ही बाजार में लिवाली का दौर शुरू हो गया। लिवाली के रथ पर सवार हो कर सेंसेक्स ने थोड़ी ही देर में 50 हजार अंक के मनोवैज्ञानिक स्तर को पार कर लिया। जोरदार लिवाली के बल पर सेंसेक्स अगले 20 मिनट में 659.37 अंक की मजबूती के साथ 50240.10 अंक के स्तर पर पहुंच गया। लेकिन उसके बाद बाजार में मुनाफावसूली का दौर शुरू हो गया, जिसके कारण सेंसेक्स ने नीचे की ओर से फिसलना शुरू कर दिया। 

    बाजार में मुनाफावसूली के दबाव के कारण शुरुआती 1 घंटे के कारोबार में ही सेंसेक्स एक बार 50 हजार के स्तर से नीचे लुढ़क कर 49959.20 अंक के स्तर तक भी पहुंचा। लेकिन उसके बाद खरीदारी के जोर से एकबार फिर सेंसेक्स 50 हजार के स्तर के पार चला गया। सुबह पौने ग्याहर बजे सेंसेक्स 543.10 अंक उछलकर 50123.83 अंक के स्तर पर कारोबार कर रहा था।
    इसी तरह नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (NSE) के निफ्टी ने आज 144.05 अंक की तेजी के साथ 15067.20 अंक के स्तर से अपना काम शुरू किया और थोड़ी ही देर में 201.35 अंक चढ़कर 15124.50 अंक के स्तर पर पहुंच गया। हालांकि उसके बाद मुनाफावसूली शुरू होने पर निफ़्टी लुढ़क कर 15043.70 अंक के स्तर तक भी पहुंचा, लेकिन उसके बाद लिवाली के बल पर बाजार में तेजी आने लगी और निफ्टी भी ऊपर की ओर चढ़ने लगा। सुबह पौने ग्यारह बजे निफ्टी 463.65 अंक उछलकर 15086.80 अंक के स्तर पर ट्रेड कर रहा था। 
    अभी तक के कारोबार में दिग्गज शेयरों में से हिंडाल्को इंडस्ट्रीज ने 4 फीसदी, पावर ग्रिड कॉरपोरेशन ने 3.4 फीसदी, टाटा स्टील (Tata Steel) ने 3.58 फीसदी, बजाज फाइनेंस ने 3.55 फीसदी और टाइटन कंपनी (Titan company) ने 2.6 फीसदी की तेजी दिखाकर टॉप 5 गेनर्स में अपना नाम दर्ज कराया है। इसी तरह दिग्गज शेयरों में भारती एयरटेल 1.96 फीसदी, टाटा कंज्यूमर 0.21 फीसदी, ब्रिटानिया इंडस्ट्रीज 0.15 फीसदी और श्री सीमेंट 0.02 प्रतिशत की कमजोरी दिखा रहे हैं। 
    आज भारतीय शेयर बाजार को अन्य एशियाई शेयर बाजारों में आई तेजी का भी फायदा मिल रहा है। आज जापान का निक्केई इंडेक्स 613 अंक ऊपर चढ़कर 28,438 अंक के स्तर पर कारोबार कर रहा है। इसी तरह चीन का शंघाई कंपोजिट इंडेक्स 3 अंक की मामूली बढ़त के साथ 3,521 ट्रेड कर रहा है। हांगकांग के हेंगसेंग इंडेक्स में 410 अंकों की उछाल है और वो 28,553 अंक के स्तर पर कारोबार कर रहा है। इसी तरह कोरिया का कोस्पी इंडेक्स भी 34 अंक की तेजी के साथ 3,168 अंक के स्तर पर कारोबार कर रहा है। वहीं ऑस्ट्रेलिया का ऑल ऑर्डिनरीज इंडेक्स 29 अंक चढ़कर 7,285 अंक के स्तर पर कारोबार कर रहा है। 

    Share:

    एमिलिया-रोमाग्ना ओपन के दूसरे दौर में पहुंची सेरेना विलियम्स

    Tue May 18 , 2021
        पारमा। अमेरिका (America) की शीर्ष महिला टेनिस खिलाड़ी (Top female tennis players) सेरेना विलियम्स (Serena Williams) एमिलिया-रोमाग्ना ओपन (Emilia-Romagna Open) के दूसरे दौर में पहुंच गई हैं। सेरेना ने सोमवार को पहले दौर के मुकाबले में इटली (Itly) की युवा डेब्यूटेंट लीजा पिगाटो (Lisa Pigato) को 6-3, 6-2 से शिकस्त दी। इस क्ले […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    शनिवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved