• img-fluid

    इंदौर में एक ही दिन में पारा 5 डिग्री नीचे गिरा

  • May 18, 2021

     

    आज सुबह बादलों के साथ छुटपुट बूंदाबांदी, गर्मी से राहत, उमस बरकरार
    इन्दौर।  मई के तीसरे सप्ताह में आसमान में छाए बादलों ने तपती गर्मी (heat) से राहत दे दी है। एक ही दिन में तापमान 5 डिग्री नीचे आने से लोगों को राहत तो मिली है, लेकिन बादलों और उत्तर-पूर्वी हवाओं के चलते उमस बरकरार है। इससे हलकी बारिश और बूंदाबांदी (drizzle) के आसार बने हुए हैं।
    मालवा-निमाड़ (Malwa-Nimar) का मौसम (weather) ताऊ ते तूफान (tau te storm) के चलते बदल गया है। चिलचिलाती गर्मी के दिनों में आसमान बादलों से पटा हुआ है और उत्तर-पूर्वी हवाओं में तापमान ( temperature)  में उछाल भरते पारे को नीचे गिराने में कोई कसर नहीं छोड़ी है। सोमवार को दिन का तापमान 35 डिग्री के करीब चला गया, जो दो दिन पहले 41 डिग्री की रिकार्ड गर्मी का छू रहा था। हालांकि रात का तापमान उमस और गर्मी से भरा हुआ 25 डिग्री चल रहा है। मौसम वैज्ञानिकों ने दावा किया कि आने वाले दो से तीन दिन मौसम के ऐसे ही हालात बने रहेंगे। हलकी बारिश और बूंदाबांदी के साथ लोगों को बेमौसम उमस का सामना करना पड़ेगा।


    स्वास्थ्य पर विपरीत असर
    बार-बार बदलते मौसम के मिजाज और पारे का रिकार्ड उतार-चढ़ाव महामारी के दौर में लोगों को हाथ-पांव और बदन दर्द के साथ संक्रमितों को भी नुकसान पहुंचाएगा। कुल मिलाकर यह बदलाव लोगों के स्वास्थ्य पर विपरीत असर डालेगा, जिससे परेशानियां बढ़ेंगी, क्योंकि सप्ताह के खत्म होते ही पारा एक बार फिर उछाल मारेगा और चार-पांच दिनों के बाद 40 डिग्री की चिलचिलाती गर्मी (heat)  से इंदौरी परेशान होंगे।

    Share:

    आज है गंगा सप्‍तमी, गंगा नदी को क्‍यों कहते हैं विष्‍णपदी, जानें पौराणिक कथा

    Tue May 18 , 2021
    आज यानि 18 मई को है गंगा सप्‍तमी(Ganga Saptami) आपको बता दें कि धार्मिक मान्‍यता के अनुसार वैशाख शुक्ल की सप्तमी को गंगा सप्तमी के रूप में मनाते हैं। इस दिन गंगा स्वर्गलोक(Heaven) से शिव जी की जटाओं में अवतरित हुई थीं। गंगा को पृथ्वी पर लाने वाले राजा भगीरथ की कथा जनमानस में खूब […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    सोमवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved