• img-fluid

    INDORE : अधिकांश वाहन चालक बहानेबाज निकले, अस्पताल जाने के नाम पर बीवी के साथ तफरीह कर रहे थे

  • May 18, 2021

    किसी ने कहा- बीवी को अकेले घर में छोड़ नहीं सकता तो कोई आ रहा था शादी में हल्दी लगवाकर
    इन्दौर।  कल किराना दुकानों (Grocery shops) को मिली छूट का फायदा लोगों ने खूब उठाया और सुबह से लेकर शाम तक तफरीह करने सडक़ों पर निकलते रहे। अचानक 4 बजे जिला प्रशासन (District administration) और पुलिस प्रशासन (Police administration) के अधिकारियों ने चौराहों पर तैनात पुलिस अधिकािरयों को आदेश दिए कि जितने भी लोग निकल रहे हैं, उन्हें पकडि़ए और बिना कारण घूमने वालों को सीधे अस्थायी जेल पहुंचाइए।


    शहर के प्रमुख चौराहों (Major intersections) पर कल पुलिस का एक अलग ही रूप नजर आया। प्रशासन के अधिकारियों के साथ चैकिंग करने सडक़ पर उतरी पुलिस ने वाहन चालकों को रोकना शुरू किया। दोपहिया के साथ-साथ चार पहिया और बड़ी गाड़ी में घूमने वालों को भी रोका गया। रीगल तिराहे पर एडीएम पवन जैन (ADM Pawan Jain) पहुंचे और लोगों को रोकना शुरू किया। दोपहिया सवार एक युवक ने तो अजीब तर्क दिया कि बीवी को घर में अकेले डर लगता है, इसलिए जहां भी जाता है साथ ले जाता है। एक युवक का तो अजीब जवाब था। उसने कहा कि फूफा को आम खाना थे, इसलिए आम लेने आ गया। एक युवक ने जेब में होम्योपैथी की दवाइयां रख रखी थीं और कहा कि वह दवाई लेकर आ रहा है, पर उसके पास आर्टिफिशियल फ्लॉवर रखे थे। इस पर उसने कहा कि वह इसे अपने दूसरे घर देने जा रहा है। एक 2020 का दवा का पर्चा लेकर घूम रहा था। एक रिक्शा में पांच महिलाएं और दो पुरुष बैठे थे। सभी के हाथों में हल्दी लगी थी। पूछताछ में कहने लगे कि अस्पताल से आ रहे हैं। बाद में सच्चाई कबूली। इस पर एक पुरुष को जेल भेज दिया गया। कई लोग चंदननगर से खजराना जा रहे थे। उनसे पूछा गया तो उनका कहना था कि उनके परिवार का खजराना में इलाज चल रहा है। आश्चर्य की बात रही कि पकड़ाए 25 में से 20 लोगों ने यही कहा। उन्हें भी थोड़ी देर रोके रखा, पर साथ में बीवी-बच्चे होने से चेतावनी देकर छोड़ दिया। इतवारिया बाजार की एक्सिस बैंक की शाखा से दो कर्मचारी घर जाते दिखे तो एडीएम जैन ने कहा कि 2 बजे बैंक बंद हो जाती है, 5 बजे यहां क्या कर रहे हो? इस पर बैंक मैनेजर से बात की गई और उनसे कहा गया कि इन्हें कल से समय पर छोडऩा, नहीं तो बैंक सील कर देंगे। हालांकि लोगों ने खूब बहाने बनाए, पर उन्हें अस्थायी जेल भेज ही दिया गया। देखने में आया कि कई लोग तो अस्पताल जाने के बहाने पत्नी को गाड़ी पर बिठाकर तफरीह कर रहे थे।


    ये बहाने हैं परमानेंट
    -डॉक्टर को दिखाने जा रहे हैं (लेकिन कपड़े नए पहने हुए रहते हैं)
    – दवा लेने जा रहे हैं (दवा का पर्चा सालों पुराना साथ में रखते हैं या फिर पुरानी दवाई)
    – ड्यूटी से आ रहे हैं या जा रहे हैं (परिचय पत्र नहीं रहता)
    -सरकारी ड्यूटी है (जबकि कई डिपार्टमेंट बंद पड़े हैं)
    – बैंक से आ रहे हैं (जबकि बैंक 2 बजे बंद हो जाती है)

    Share:

    इंदौर में एक ही दिन में पारा 5 डिग्री नीचे गिरा

    Tue May 18 , 2021
      आज सुबह बादलों के साथ छुटपुट बूंदाबांदी, गर्मी से राहत, उमस बरकरार इन्दौर।  मई के तीसरे सप्ताह में आसमान में छाए बादलों ने तपती गर्मी (heat) से राहत दे दी है। एक ही दिन में तापमान 5 डिग्री नीचे आने से लोगों को राहत तो मिली है, लेकिन बादलों और उत्तर-पूर्वी हवाओं के चलते […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    रविवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved