img-fluid

यह मैच हारने के बाद Du Plessis और उनकी पत्नी को मिलने लगी थीं जान से मारने की धमकी

May 18, 2021

नई दिल्ली। साउथ अफ्रीका के पूर्व कप्तान फाफ डु प्लेसिस, ने उस घटना को याद किया है, जब उन्हें और उनकी पत्नी इमारी विसर, को सोशल मीडिया पर काफी आलोचनाओं का सामना करना पड़ा था। यह 2011 वर्ल्ड कप के क्वॉर्टर-फाइनल की बात है। इस मैच में न्यूजीलैंड के हाथों साउथ अफ्रीका को 49 रन से हार का सामना करना पड़ा था। 222 रन के लक्ष्य पीछा करते हुए ग्रीम स्मिथ की टीम 40 ओवरों में ही 172 रन पर ऑल आउट हो गई।

बांग्लादेश के मीरपुर के शेर-ए-बांग्ला नैशनल स्टेडियम में खेले गए इस मैच में डु प्लेसिस ने 43 गेंद पर 36 रन बनाए थे। हालांकि यह पारी साउथ अफ्रीका को पार लगवाने के लिए नाकाफी रही। और एक बार फिर साउथ अफ्रीका नॉक-आउट मुकाबला हार गई। पुरानी बातों को याद करते हुए डु प्लेसिस ने कहा कि मुझे और मेरी पत्नी को सोशल मीडिया पर जान से मारने की धमकी दी थी और इसने उन्हें काफी अंतर्मुखी बना दिया था।

डु प्लेसिस ने ईएसपीएनक्रिकइंफो क्रिकेट मंथली में कहा, ‘मुझे मैच के बाद धमकियां मिलनी शुरू हो गईं। मेरी पत्नी को जान से मारने की धमकियां मिलीं। हमने सोशल मीडिया देखा और हम पर जमकर हमला किया गया था। यह काफी निजी हमले थे। कई बहुत ही आपत्तिजनक बातें कही गई थीं जिन्हें मैं दोहराना नहीं चाहता।’ उन्होंने कहा, ‘यह आपको लोगों के प्रति अंतर्मुखी बना देता है और आप एक घेरा बना लेते हैं। सभी खिलाड़ी इस दौर से गुजरते हैं और यह उन्हें अपना दायरा छोटा करने पर मजबूर करता है।’

Share:

इंदौर को 60 हजार डोज मिले, कल से दोगुनी वैक्सीन लगेगी

Tue May 18 , 2021
  अब कोवैक्सीन का पड़ा टोटा… सेकंड डोज वाले हो रहे हैं परेशान युवाओं के लिए सेंटरों की संख्या भी बढ़ाई… दूसरे डोज के लिए लोग परेशान इंदौर। कोरोना इलाज में थोड़ी राहत मिली तो वैक्सीन (Vaccine) का संकट बढ़ गया। खासकर दूसरा डोज लगवाने वाले परेशान हो रहे हैं, क्योंकि केन्द्र सरकार ने कोविशिल्ड […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
सोमवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2024 Agnibaan , All Rights Reserved