• img-fluid

    इंदौर के 5 गांवों में ही कई हॉट स्पॉट

  • May 18, 2021

     


    एक ही तहसील की 75 पंचायतों में 2188 पॉजिटिव…एक्टिव मरीज 1159
    मांगलिया, कुड़ाना, पालिया, कायस्थखेड़ी व बुढ़ानिया पंथ हॉट स्पॉट
    ग्रामीणों की जागरूकता के चलते अब मरीजों की संख्या पर नियंत्रण
    इंदौर संतोष मिश्र।  शहर की अपेक्षा ग्रामीण क्षेत्रों (Rural areas) में कोरोना मरीजों (Corona patients) की संख्या तेजी से बढ़ रही है। सांवेर तहसील (Sanvar tahsil) के मांगलिया, बुढ़ानियापंथ, कायस्थखेड़ी, पालिया एवं ग्राम कुड़ाना हॉट स्पॉट बन गए हैं। तहसील की कुल 75 पंचायतों में अभी तक 2188 संक्रमित मरीज मिले हैं, जिनमें से इलाज के दौरान 1010 ठीक हो गए हैं। वर्तमान में कुल 1159 एक्टिव केस हैं। सबसे ज्यादा मांगलिया क्षेत्र में 62, बुढ़ानियापंथ में 59, पालिया में 46, कायस्थखेड़ी में 41 तथा ग्राम कुड़ाना में 38 संक्रमित मरीज हैं। इसी प्रकार डकाच्या में 27, बूढ़ी बरलाई में 25, भगाना में 28, रामपीपल्या में 26, चित्तौड़ा में 25, ग्वालू में 26, नागपुर में 17, दर्जी कराडिय़ा में 26 तथा बरलाई जागीर में 26 संक्रमित मरीज हैं।
    पंचोला की उपजेल में मचा हडक़ंप
    सांवेर क्षेत्र (Saver area) के पंचोला की उपजेल में हडक़ंप मच गया है। यहां 15 से 17 कैदी संक्रमित हो गए हैं। प्रशासन व स्वास्थ्य विभाग की टीम ने जेल को सेनिटाइज कराया है। इतनी बड़ी संख्या में कैदियों के संक्रमित होने से हडक़ंप मच गया है।
    126 मरीज ग्रामीण क्षेत्रों के कॉविड सेंटर में 31 को भेजा राधास्वामी, 37 हॉस्पिटल में भर्ती
    सांवेर के ग्रामीण क्षेत्रों में मिले संक्रमित मरीजों में 126 मरीज यहां ग्रामीण क्षेत्रों के कोविड सेंटरों में भर्ती हैं, वहीं 31 को राधास्वामी सेंटर भेजा गया है। 37 मरीजों की हालत गंभीर होने पर उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया।


    सरकारी रिकॉर्ड में 19 मौतें… हकीकत में आंकड़ा डेढ़ सौ तक
    शासन के रिकॉर्ड अनुसार सांवेर तहसील में कोरोना की दूसरी लहर में अभी तक सिर्फ 19 लोगों की ही मृत्यु हुई है, जबकि हकीकत यह है कि मौत का आंकड़ा लगभग 150 है। सांवेर तहसील के 12 गांव ऐसे हैं, जहां 10 से 15 लोगों की मौत हो चुकी है। इसके अलावा गारीपीपल्या, ब्राह्मण पीपल्या और बीजूखेड़ी सहित अन्य गांवों में भी 50 से ज्यादा लोग काल का ग्रास बन चुके हैं।
    हॉट स्पॉट गांव में बाहरी लोगों का प्रवेश रोका…
    सांवेर तहसील के ज्यादा मरीजों वाले गांव में बांस-बल्ली व रस्सियां बांधकर बाहरी लोगों का प्रवेश रोक दिया गया है। यहां युवाओं की टोली 2-2 घंटे के अंतराल में जिम्मेदारी संभालती है। अगर कोई रिश्तेदार या परिचित आया तो उसके आने का कारण पूछा जाता है, फिर जाने दिया जाता है। गांव के सरपंच और बुजुर्ग चौपाल पर एकत्रित होकर इस महामारी की चेन तोडऩे के लिए चर्चा भी करते हैं ।
    संक्रमित मरीजों में 7 मई से गिरावट
    7 मई के पहले सांवेर तहसील के विभिन्न गांवों में जहां रोज संक्रमित मरीजों का आंकड़ा 100 पार कर जाता था, वहीं उसके बाद से लगातार गिरावट आ रही है। संक्रमित मरीजों में कमी आने की मुख्य वजह है कि अब ग्रामीण जागरूक हो चुके हैं। ग्रामीणों की सक्रियता से ही सांवेर तहसील में भी कोरोना काबू में आने लगा है। प्रशासन व स्वास्थ्य विभाग की टीम ने राहत की सांस ली है।
    कोविड सेंटरों में खाद्य सामग्रियां
    गांव के बड़े व्यापारी और किसान कोविड सेंटर में ज्यादा से ज्यादा खाद्य सामग्री उपलब्ध करवा रहे हैं। मांगलिया और सांवेर सहित आसपास के गांवों में धर्मशाला, स्कूल, पंचायत भवन और आंगनवाड़ी केंद्रों में जितने भी कोविड सेंटर बनाए गए हैं, वहां तेल, आटा, चावल, आलू, प्याज सहित हरी सब्जियां पहुंचा रहे हैं। इसके लिए प्रशासन ने ग्रामीणों से मदद मांगी तो व्यापारी व किसान स्वयं दान देने आगे आए।

    Share:

    Corona से रिकवर होने के बाद Vaccine के लिए करना पड़ सकता है 9 महीने इंतजार

    Tue May 18 , 2021
    नई दिल्‍ली। कोरोना वायरस को मात देने के लिए देश में वैक्सीनेशन का काम जारी है। इस बीच वैक्सीन की नीतियों में लगातार बदलाव भी हो रहा है। अब अगर किसी व्यक्ति को कोरोना वायरस होता है, तो रिकवर होने के करीब नौ महीने बाद ही उसे टीका लग सकता है। नेशनल एक्सपर्ट ग्रुप ऑन […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    रविवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved