• img-fluid

    INDORE : गैंगरेप पीडि़ता के बयान कोर्ट में ही होंगे

  • May 18, 2021

     

    डीआईजी से शिकायत के बाद अधिकारियों ने लिया फैसला
    इंदौर।  सदर बाजार क्षेत्र (Sadar Bazar Area) की गैंगरेप पीडि़ता (Victim) परिजन के साथ कल डीआईजी दफ्तर (DIG Office) पहुंची थी और एक आरोपी रेहान (Rehan) के बारे में बताया कि वह नहीं जानती कि इस पर कैसे केस दर्ज हो गया। इसके बाद मामले में नया मोड़ आ गया था। पुलिस अधिकारियों का कहना है कि पीडि़ता के 164 के बयान अब कोर्ट में दर्ज किए जाएंगे, जिसमें बदलाव की कम गुंजाइश रहती है।
    दरअसल भाजपा से जुड़े रेहान (Rehan) नामक शख्स सहित पांच अन्य को पुलिस ने आरोपी बनाया था। रेहान पर धमकाने का आरोप लगा था। इसके बाद पुलिस ने मामले की जांच सदर बाजार पुलिस से छीनकर रावजी बाजार टीआई सविता चौधरी (TI Savita Chaudhary) को सौंपी। कल चौधरी ने पीडि़ता को बयानों के लिए बुलाया, लेकिन किसी कारणवश वह नहीं आ पाई। इसके बाद आज पीडि़ता के बयान रावजी बाजार थाने में दर्ज हो सकते हैं। अधिकारी कह रहे हैं कि इन बयानों से भी अहम कोर्ट में होने वाले 164 के बयान रहेंगे।


    आरोपी बोला-मनाने गए थे पिकनिक
    कल पुलिस गिरफ्त में आए एक आरोपी समीर गट्टी से पूछताछ हुई, जिसमें उसने बताया कि हम लोग एक कार और दो बाइक से पिकनिक मनाने सिमरोल-चोरल के जंगल गए थे। समीर जो बातें बता रहा है उस पर पुलिस को भरोसा नहीं है। उसका कहना है कि साथ में एक अन्य युवती भी थी, जिससे उसकी दोस्ती थी। कुछ देर वहां साथ रहे और युवती के साथ मैं कहीं ओर चला गया था। कल यह युवती भी समीर के साथ पुलिस के पास पहुंची और बयान दिए। यह वही युवती बतार्ई जा रही है, जिसने पीडि़ता को बुलाया था और वारदात के बाद अन्य एक सहेली के साथ गायब हो गई थी।

    Share:

    कोरोना की दूसरी लहर डॉक्टरों पर भी बरपा रही कहर, एक दिन में इतनों की हुई मौत

    Tue May 18 , 2021
    नई दिल्ली। कोरोना वायरस की दूसरी लहर (Coronavirus 2nd Wave) में मरने वालों की संख्या में लगातार बढ़ोतरी हो रही है और रोजाना करीब 4 हजार लोगों की मौत हो रही है। अब कोविड-19 (Covid-19) का कहर आम लोगों के साथ-साथ डॉक्टरों (Doctor) पर भी कहर बनकर बरस रहा है और एक दिन में देशभर […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    शनिवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved