• img-fluid

    महिला सिंगर के प्राइवेट पार्ट को फैन ने की छूने की कोशिश, फिर क्‍या हुआ देखें विडियो

  • May 18, 2021

    जुबा। दक्षिणी सूडान (South Sudan) की राजधानी जुबा (Juba) से एक चौंकाने वाला मामला सामने आया है। जहां यूगांडा (Uganda) की मशहूर सिंगर Veronica Luggya लाइव परफॉर्मेंस (Live performance) के दौरान छेड़छाड़ का शिकार हो गईं। लेकिन उन्होंने ऐसा करने वाले शख्स को ऐसा सबक सिखाया कि वो दोबारा किसी महिला के साथ ऐसी हरकत नहीं करेगा। अब इंटरनेट पर वह वीडियो वायरल(Video Viral) हो रहा है, जिसमें Vinka छेड़छाड़ करने वाले शख्स को मजा चखाती नजर आ रही हैं। सोशल मीडिया पर लोग उनकी बहादुरी की खूब तारीफ कर रहे हैं।


    यह वीडियो ट्विटर पर @MBU ने शेयर किया। उन्होंने कैप्शन में लिखा, ‘साउथ सुडान में परफॉर्मेंस के दौरान एक फैन ने यूगांडा की सिंगर @IamVinka के प्राइवेट पार्ट को छूने की कोशिश की, जिसके बाद उन्होंने उसे किक मारी। वीडियो को खबर लिखे जाने तक 30 लाख से अधिक व्यूज, 34 हजार लाइक्स और 7 हजार रीट्वीट मिल चुके हैं।

    इस 9 सेकंड के क्लिप में देखा जा सकता है कि Vinka स्टेज पर परफॉर्म कर रही हैं। इसी दौरान स्टेज के नीचे मौजूद एक फैन सिंगर के प्राइवेट पार्ट को छूने की कोशिश करता है। इस पर Vinka रिएक्ट करते हुए शख्स को दो जोरदार किक मारती हैं। फिर सिक्योरिटी वाले हरकत में आते हैं और बंदे को पकड़ ले जाते हैं। हालांकि, इस सबके बावजूद भी Vinka गाना गाती रहती हैं, जिसके लिए लोग उनकी तारीफ कर रहे हैं।

    Share:

    Uttarakhand : 25 मई तक बढ़ा कोविड कर्फ्यू , इस बार कुछ रियायत

    Tue May 18 , 2021
    देहरादून । उत्तराखंड (Uttarakhand) में मंगलवार से कोविड कर्फ्यू (Covid Curfew) का दूसरा चरण शुरू हो गया है। इस दौरान विभिन्न आवश्यक सेवाओं के लिए सरकार ने रिय़ायतें दी हैं। हरिद्वार में अस्थि विसर्जन के लिए चार लोगों को आने की अनुमति होगी। सीमावर्ती राज्य उत्तर प्रदेश से आने वालों को पास की अनिर्वायता तो […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    बुधवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved