img-fluid

पैनेसिया बायोटेक से बाहर हुए Adar Poonawalla, इतने करोड़े में बेची अपनी पूरी हिस्सेदारी

May 18, 2021

नई दिल्ली। सीरम इंस्टीट्यूट आफ इंडिया (SII) के सीईओ अदार पूनावाला (Adar Poonawalla) ने सोमवार को पैनेसिया बायोटेक (Panacea biotech) में अपनी पूरी 5.15 प्रतिशत हिस्सेदारी खुले बाजार में किए गए सौदे के तहत 118 करोड़ रुपये में बेच दी। इन शेयरों को उन्हीं की कंपनी एसआईआई ने खरीदा है। 

बंबई शेयर बाजार (BSE) को दी गई जानकारी के मुताबिक पूनावाला ने पैनेसिया के 31,57,034 शेयरों को 373.85 रुपये प्रति शेयर के भाव पर बेचा। इससे उन्हें 118.02 करोड़ रुपये प्राप्त हुए।


एसआईआई ने खरीदे बेचे गए शेयर
इन शेयरों को इसी भाव पर एक अलग सौदे में SII ने खरीद लिया। पैनेसिया के मार्च 2021 के शेयर होल्डिंग (Share holding) आंकड़ों के मुताबिक पूनावाला और एसआईआई पैनेसिया में क्रमश: 5.15 प्रतिशत और 4.98 प्रतिशत हिस्सेदारी के साथ सार्वजनिक शेयरधारक थे। इस सौदे के बाद एसआईआई की पैनेसिया में हिस्सेदारी बढ़ जाएगी।

शारदा माइंस ने जिंदल स्टील के शेयर बेचे
एक अन्य सौदे में शारदा माइन्स (Sharda mines) ने जिंदल स्टील एण्ड पावर लिमिटेड (Jindal Steel & Power Limited) के 227.66 करोड़ रुपये मूलय के शेयरे बेचे। कंपनी के 52.74 लाख शेयरों को 431.62 रुपये प्रति शेयर के भाव पर बेचा गया। सोमवार को जिंदल स्टील एण्ड पावर लिमिटेड का शेयर मूल्य 4.65 प्रतिशत बढ़कर 436.55 रुपये प्रति शेयर पर बंद हुआ।

Share:

Corona के डर से मरीज ने चाकू से गला काटकर की आत्महत्या, रिपोर्ट निकली निगेटिव

Tue May 18 , 2021
जबलपुर । कोरोना (Corona) महामारी जितना मरीजों को शारीरिक रूप से कष्ट दे रही है, उतना ही मानसिक तौर पर भी परेशानी दे रही है. कोरोना मरीजों (Corona patients) द्वारा आत्महत्या के कई मामले सामने आ चुके हैं. अब ताजा मामला जबलपुर (Jabalpur) के नेताजी सुभाष चंद्र बोस मेडिकल कॉलेज (Netaji Subhash Chandra Bose Medical […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
सोमवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2024 Agnibaan , All Rights Reserved