सिडनी। इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) 2021 में हिस्सा लेने वाले 38 ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेटर (Australian cricketer) सोमवार को मालदीव (Maldives) से स्वदेश पहुंच गए हैं। कोरोना वायरस (Corona Virus) के कारण आईपीएल (IPL) को 4 मई को स्थगित कर दिया गया था और पूरा ऑस्ट्रेलियाई दल भारत (India) से यात्रा प्रतिबंध के कारण मालदीव चला गया था।
चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) के बल्लेबाजी कोच माइकल हसी (Coach Michael Hussey), जो कोरोना से संक्रमित हो गए थे, के एक अलग उड़ान के माध्यम से ऑस्ट्रेलिया पहुंचने की उम्मीद है। हसी ने मालदीव की यात्रा नहीं की थी और उनका इलाज चेन्नई (Chennai) में चल रहा था।
मालदीव में फंसे 38 सदस्यीय ऑस्ट्रेलियाई दल, जिसमें पैट कमिंस, डेविड वार्नर (David warner), स्टीव स्मिथ और माइकल स्लेटर शामिल हैं, ने बीसीसीआई (BCCI) की चार्टर उड़ान से ऑस्ट्रेलिया की यात्रा की और अब वे होटल संगरोध से गुजरेंगे। इससे पहले क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया के अंतरिम सीईओ निक हॉकले ने ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ियों को उनके घर वापस लाने के बीसीसीआई और भारतीय बोर्ड के प्रयास की जमकर तारीफ की थी।