दिग्गज इलेक्ट्रानिक डिवाइस निर्माता कंपनी Sony अपने नए स्मार्टफोन Xperia Ace 2 पर काम कर रही है। इस अगामी स्मार्टफोन से जुड़ी कई रिपोर्ट सामने आ चुकी हैं। इस कड़ी में अब एक और रिपोर्ट सामने आई है, जिससे Xperia Ace 2 के स्पेसिफिकेशन की जानकारी मिली है। हालांकि, कंपनी की ओर से अभी तक Xperia Ace 2 की लॉन्चिंग, कीमत और स्पेसिफिकेशन को लेकर कोई जानकारी नहीं दी गई है।
गिज्मो चाइना की रिपोर्ट के मुताबिक, अपकमिंग स्मार्टफोन Xperia Ace 2 SO-41B मॉडल नंबर से साथ गूगल प्ले कंसोल पर लिस्ट है। लिस्टिंग के अनुसार, यह स्मार्टफोन वॉटरड्रॉप नॉच एचडी प्लस डिस्प्ले के साथ आएगा, जिसका रिजॉल्यूशन 720 x 1496 पिक्सल होगा। इसके अलावा ज्यादा कुछ जानकारी नहीं मिली है। अन्य रिपोर्ट्स की मानें तो यूजर्स को Xperia Ace 2 स्मार्टफोन में डुअल रियर कैमरा सेटअप, साइड माउंटेड फिंगरप्रिंट स्कैनर, कैमरा बटन और मिड रेंज का प्रोसेसर मिलने की उम्मीद है।
Sony Xperia Ace 2 की संभावित कीमत
लीक्स के अनुसार, Sony Xperia Ace 2 स्मार्टफोन को जुलाई तक लॉन्च किया जा सकता है। इस डिवाइस की कीमत बजट रेंज में रखी जा सकती है।
Sony Xperia 1 II को एक ही स्टोरेज वेरिएंट में लॉन्च किया गया है। इसमेें 8GB रैम के साथ 256GB इंटरनल मेमोरी दी गई है जिसे माइक्रोएसडी कार्ड की मदद से 1TB तक एक्सपेंड किया जा सकता है। साथ ही यूजर्स को 4G VoLTE सपोर्ट, ड्यूल बैंड वाई-फाई, ब्लूटूथ 5.1, जीपीएस और यूएसबी 3.1 टाइप सी जैसे फीचर्स मिलेंगे।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved