img-fluid

INDORE : तेज हवा-आंधी से जलूद में फाल्ट, कई टंकियां खाली

May 17, 2021

यशवंत सागर में भी फाल्ट से पल्हर नगर की टंकी पूरी तरह खाली रही
इन्दौर।  कल शाम को जलूद (Jalud) में तेज हवा-आंधी (Wind-Storm) और लाइनों पर पेड़ गिरने के कारण फाल्ट (Fault) हो गया, जिससे नर्मदा के प्रथम, द्वितीय और तृतीय चरण के सभी पंप बंद करना पड़े। सुधार कार्य के बाद शाम को 7 बजे पंप फिर शुरू किए गए, जिससे कई टंकियां खाली रहीं और कई टंकियां अधूरी भर पाईं। इसी प्रकार यशवंत सागर में भी फाल्ट होने के कारण पल्हर नगर की टंकी से पानी सप्लाय नहीं हो पाया।
महेश्वर, मंडलेश्वर और उसके आसपास केे क्षेत्रों में कल दोपहर बाद तेज हवा-आंधी (Wind-Storm)  के साथ बारिश होने के मामले सामने आए थे। इस दौरान जलूद (Jalud) में नर्मदा की विद्युत लाइनों (Power Lines) पर कई स्थानों पर पेड़ गिरने के कारण फाल्ट हो गया, जिससे नर्मदा के तीनों चरणों के पंप बंद करना पड़े। करीब दो से तीन घंटे तक सुधार कार्य चलता रहा, तब कहीं जाकर प्रथम और द्वितीय चरण के पंप शाम 7 बजे चालू किए जा सके। नर्मदा प्रोजेक्ट के कार्यपालन यंत्री संजीव श्रीवास्तव के मुताबिक पंप बंद होने के कारण पानी सप्लाय देरी से शुरू हुआ, जिसके कारण कई टंकियां आधी भर पाईं। वहीं यशवंत सागर में भी फाल्ट होने के कारण वहां से भरी जाने वाली पल्हर नगर पानी की टंकी भी पूरी तरह खाली रही। उनके मुताबिक आज भक्त प्रहलाद नगर, द्रविड़ नगर, अगरबत्ती कॉम्प्लेक्स, नंदानगर, किला मैदान, बीएसएफ, सुभाष चौक सहित कई टंकियां आधी भर पाईं और कुछ टंकियां खाली रहीं। देर रात पंप चालू होने और सुबह तक सप्लाय की व्यवस्था निरंतर करने के बाद भी कई टंकियों से आज सुबह कम दबाव से पानी मिला।


तूफानी हवा से कल कई स्ट्रीट लाइटें भी खराब
कल शहर में तेज हवा-आंधी (Wind-Storm) के बाद कई स्थानों पर फाल्ट होने के चलते स्ट्रीट लाइटें बंद होने की शिकायतें बड़े पैमाने पर नगर निगम कंट्रोल रूम (Municipal Control Room) पर आईं। हालांकि अधिकारियों का कहना है कि यह अभी बताना मुश्किल है कि कुल कितनी स्ट्रीट लाइटें खराब हुई हैं, लेकिन सुबह से निगम की टीमें सुधार कार्य के लिए अलग-अलग क्षेत्रों में रवाना कर दी गई हैं।
हर बार बारिश के दौरान और तेज हवा-आंधी (Wind-Storm)  के चलते फाल्ट होने के मामले बढ़ते हैं, जिससे मुख्य मार्ग से लेकर वार्डों में लगी स्ट्रीट लाइटें खराब हो जाती हैं। कुछ दिनों पहले ही निगम विद्युत विभाग की टीम ने शहरभर में बंद पड़ी स्ट्रीट लाइटों को सुधारने का कार्य बड़े पैमाने पर किया था और 15 दिनों की मशक्कत के बाद सारी शिकायतों का निराकरण कर लिया था, जिसके बाद सिर्फ 125 शिकायतें ही पेंडिंग रह गई थीं। कभी यह आंकड़ा 400 से 500 तक पहुंच जाता था। कल तेज हवा-आंधी के कारण कई क्षेत्रों में फाल्ट होने के मामले हुए, जिसके चलते स्ट्रीट लाइटें भी गुल हो गईं और कल शाम से ही नगर निगम कंट्रोल रूम पर बंद पड़ी स्ट्रीट लाइटों की शिकायतें आना शुरू हो गई थीं। नगर निगम अधिकारी राकेश अखंड के मुताबिक अभी यह पता लगाना मुश्किल है कि कितनी स्ट्रीट लाइटें बंद हुई हैं, लेकिन सुबह सुधार कार्य के लिए निगम की कई टीमें वार्डों में भेजी जा चुकी हैं। आज दिनभर में सुधार कार्य पूरे किए जाएंगे, वहीं दूसरी ओर विद्युत यांत्रिकी विभाग के दरोगाओं को भी अपने-अपने वार्डों में जाकर बंद पड़ी स्ट्रीट लाइटों की पड़ताल कर रिपोर्ट देने को कहा है।

Share:

शिवसेना ने बांधे शिवराज की तारीफ के पुल, जानिए सरकार के किस फैसले ने मोहा मन

Mon May 17 , 2021
भोपाल। कोरोना आपदा में अनाथ बच्चों को लेकर लिए गए शिवराज सरकार के फैसले की तारीफ उनके विरोधी भी कर रहे हैं। कांग्रेस के कुछ नेताओं के बाद अब महाराष्ट्र में शिवसेना के मुखपत्र सामना ने भी मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान की तारीफ की है। सामना के संपादकीय में लिखे गए लेख में प्रदेश सरकार […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
गुरुवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2024 Agnibaan , All Rights Reserved