• img-fluid

    मप्र के इस जिले में करना है प्रवेश तो देना होगा स्टेमिना टेस्ट, एक मिनट में पांच गुब्बारे फुलाइए या वापस जाइए

  • May 16, 2021

    डेस्‍क। मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) के निवाड़ी जिला सीमा पर प्रवेश पर सख्ती दिखाने के लिए पुलिस अधीक्षक निवाड़ी आलोक कुमार सिंह ने रानी गंज चेक पोस्ट पर SDOP पृथ्वीपुर को वहीं पर अस्थाई कार्यालय बनाने के निर्देश दिया है। SDOP पृथ्वीपुर संतोष पटेल ने शनिवार दोपहर चेक पोस्ट पर नए टेंट हाउस में रहकर बेवजह मिलने-जुलने या शादी तेरहवीं के निमंत्रण पर जाने वालों को रोककर कोरोना की रोग प्रतिरोधक क्षमता बढ़ाने वाली प्रतिबंधात्मक सजा दी।

    बाइक या कार से आने जाने वालों से पुलिस ने सबसे पहले यह सवाल किया कि आप बाहर निकले हैं और आपको कोरोना नहीं है इसका क्या प्रमाण है? सामने वाले के पास कोई तथ्यात्मक जवाब नहीं था, तो पुलिस ने एक सजा देकर उनके स्टेमिना का परीक्षण किया।

    शर्त सुनकर कई लोग उल्टे पैर लौटे
    पुलिस की ओर से कहा गया कि 1 मिनट में 5 गुब्बारे फुलायेंगे तो समझ जाएंगे कि आपको कोरोना नहीं है। कुछ तो गुब्बारों की संख्या और समय सुनकर भाग गए और कुछ ने शर्त स्वीकार की। 1 मिनट में 5 गुब्बारे फुलाने वालों को सराहा गया और सभी से गुब्बारों में गो कोरोना, भाग कोरोना लिखवाकर बाहर न निकलने का संकल्प दिलाया गया। उल्लंघन करने वाले जब अपने गंतव्य स्थान की ओर जाने लगे तो पुलिस ने गुब्बारों का गुच्छा गिफ्ट में देते हुए वापस उसी रास्ते में भेजा जिस रास्ते से आये थे। पुलिस ने कोरोना कर्फ्यू का उल्लंघन करने वालो से कहा कि गाँव में जाकर लोगों को बतायें कि बाहर निकलना मना है और पुलिस सख़्त है।

    Share:

    हिसार में CM खट्टर के दौरे का विरोध करने वाले किसानों पर लाठीचार्ज, आंसू गैस के गोले बरसाए

    Sun May 16 , 2021
    हिसार। एक बार फिर किसानों ने सीएम मनोहर लाल खट्टर के दौरे का विरोध किया और बदले में उन्हें पुलिस की लाठियां खानी पड़ी। सीएम खट्टर हिसार में कोविड अस्पताल का उद्घाटन करने पहुंचे थे। इसी दौरान हालात बिगड़ गए। सीएम के दौरे का विरोध कर रहे किसानों के ऊपर पुलिस ने लाठीचार्ज किया और […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    रविवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved