दुनिया की सबसे बड़ी ई-कॉमर्स वेबसाइट्स में से एक अमेजन (Amazon) ने भारतीय यूजर्स के लिए मिनीटीवी (miniTV) स्ट्रीमिंग प्लेटफॉर्म को लॉन्च कर दिया है। इस नए स्ट्रीमिंग प्लेटफॉर्म के लॉन्च के साथ, अमेजन के अब प्राइम वीडियो (Prime Video) सहित दो वीडियो एंटरटेनमेंट प्लेटफॉर्म हो गए हैं। मिनीटीवी पूरी तरह से फ्री (Free) है और इसके लिए अलग ऐप की आवश्यकता नहीं है, जबकि प्राइम वीडियो के लिए प्राइम सब्सक्रिप्शन (Subscription) की आवश्यकता होती है। प्राइम वीडियो अंग्रेजी और 9 भारतीय भाषाओं में अमेजन ओरिजिनल, लेटेस्ट फिल्मों और टीवी शो का एक कलेक्शन ऑफर करता है। प्राइम वीडियो को ऐप या घर पर बड़ी स्क्रीन पर स्ट्रीम किया जा सकता है।
Minitv android फोन के लिए अमेजन के शॉपिंग ऐप पर उपलब्ध है। कंपनी का कहना है कि आने वाले महीनों में मिनी टीवी को IOS App और मोबाइल वेब पर भी शुरू किया जाएगा। अमेजन ने कहा, ”मिनीटीवी के लॉन्च के साथ, Amazon।in शॉपिंग ऐप पर ग्राहकों के लिए लाखों प्रोडक्ट्स से खरीदारी करने, भुगतान करने के साथ-साथ मुफ्त एंटरटेनमेंट वीडियो देखने की सुविधा ऑफर कर रहा है।”
हर वर्ग के लिए कुछ ना कुछ
अमेजन ने यह भी कहा, ”दर्शकों को नए प्रोडक्ट्स और रुझानों के बारे में तकनीकी विशेषज्ञ ट्रैकिन टेक, फैशन और ब्यूटी एक्सपर्ट्स जैसे प्रेरणा छाबड़ा, सेजल कुमार, जोविता जॉर्ज, मालविका सीतलानी व शिवशक्ति द्वारा नोटिफाई किया जाएगा। खाने के शौकीन कुक विद निशा, गोबल के कंटेंट के साथ कबीता किचन का आनंद ले सकते हैं। कंपनी ने बताया कि आने वाले महीनों में मिनीटीवी कई और नए और एक्सक्लूसिव वीडियो जोड़ेगा
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved