img-fluid

पारा 29 डिग्री पहुंचा, रात तपी इंदौर की

May 16, 2021

 

इंदौर। प्री-मानसून (Pre-monsoon) के मौसम (weather) में हो रही हलचल से रात के तापमान (temperature) में रिकॉर्ड उछाल आया है। बीती रात पारा 29.6 डिग्री पर पहुंच गया और नींद में सोते लोग जाग-जागकर पसीना पोंछते रहे। आने वाले 4 दिनों में मौसम (weather) के इसी प्रकार रहने की संभावना व्यक्त की गई है।
इंदौर में रात का तापमान (temperature) इस बार रिकॉर्ड स्तर 29.6 डिग्री पर पहुंच गया है तो दिन का तापमान भी 40 डिग्री के करीब चल रहा है। मौसम वैज्ञानिकों ने बताया कि आज से मालवा-निमाड़ में बूंदाबांदी के बारिश के आसार हैं, वहीं उमस के कारण लोगों को गर्मी से राहत मिलने के आसार कम हैं। 25 मई से नवतपा की शुरुआत होगी, लेकिन 10 दिन पहले ही लोगों को तपन का सामना करना पड़ रहा है।


मौसम का बदलना, कहीं बिगाड़ न दे बारिश
गर्मी का पूरा मौसम (weather) उतार-चढ़ाव भरा रहा। सप्ताह, दस दिन में तापमान फिर कम-ज्यादा होने के साथ ही मौसम में पिछले तीन महीनों से बदलाव जरूर हुआ है। इससे गर्मी का तापमान (temperature) लगातार नहीं बना और अब बंगाल की खाड़ी में ताऊ ते तूफान ने इस बार फिर प्री- मानसून से पहले मौसम में बदलाव के संकेत दे दिए हैं। शनिवार अलसुबह मालवा-निमाड़ में आसमान बादलों से पट गया। हालांकि फिलहाल बारिश के आसार तो नहीं हैं, लेकिन आने वाले चार दिनों तक मौसम (weather) ऐसा ही रहने की संभावना है। बीती रात लोगों ने उमस के कारण बेचैनी में गुजारी।

 


बंगाल की खाड़ी में उठ रहे ताऊ ते तूफान से देश के पांच से छह राज्य सीधे तौर पर प्रभावित हो रहे हैं, वहीं मध्यप्रदेश में भी इसका हलका असर जरूर रहेगा। मालवा-निमाड़ में अगले चार से पांच दिनों तक बादल रहेंगे। वहीं अलग-अलग स्थानों पर हलकी बारिश और बूंदाबांदी के आसार रहेंगे। तापमान (temperature) की बात करें तो इसके स्थिर रहने के आसार मौसम वैज्ञानिकों ने बताए हैं। फिलहाल दिन का तापमान 40 डिग्री और रात का तापमान 29.6 डिग्री के करीब बताया जा रहा है। मौसम (weather) वैज्ञानिकों ने यह भी बताया कि इसका असर नवतपा पर पड़ेगा। अगर तूफान की रफ्तार चार-पांच दिनों में कम नहीं हुई तो नवतपा की शुरुआत ही नरम होने की संभावना बन रही है। कुल मिलाकर गर्मी के तीन महीने जो बीते हैं, इसमें हर सप्ताह तापमान (temperature) के उतार-चढ़ाव के कारण जो मौसमी चक्रवात बारिश के पहले बनता है, वह इस बार कमजोर बना है और अब पश्चिमी विक्षोभ ताऊ ते ने प्री-मानसून के ठीक पहले जो हलचल पैदा की है, इससे मानसून चार से पांच दिन पहले दस्तक दे सकता है। यानी पहली बारिश के बाद लम्बी खेंच की संभावना भी प्रबल हो रही है। कुल मिलाकर मौसम का यह बार-बार बदलाव आने वाली बारिश के मौसम के लिए अच्छे संकेत नहीं हैं। इस बार मालवा और निमाड़ में जून के तीसरे सप्ताह में मानसून की दस्तक देने के पूरे आसार बताए जा रहे हैं, जिसमें बदलाव की संभावना से इनकार नहीं किया जा सकता।

Share:

एक तरफ कोविड वैक्‍सीन का अभाव, दूसरी तरफ इस वैक्‍सीन प्‍लांट का नही हो रहा इस्‍तेमाल?

Sun May 16 , 2021
मुंबई। देश में एक ओर कोरोना वैक्‍सीन (Corona vaccine) कमी हुई पड़ी है, वहीं दूसरी ओर एक वैक्सीन बनाने और पैकेजिंग करने का प्लांट खाली पड़ा है, जिसका इस्तेमाल ही नहीं हो रहा। ये प्लांट है सरकारी कंपनी एचएलएल लाइफ केयर का, जो मूड्स कॉन्डोम (Moods condom) बनाती है। ये प्लांट तमिलनाडु के चेंगअलपट्टू में […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
बुधवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2025 Agnibaan , All Rights Reserved