नई दिल्ली। देश में कोरोना संक्रमण (Corona Infection) के नए मामलों (New Cases) में कमी आई है। पिछले 24 घंटे में देशभर में संक्रमण के 3 लाख 11 हजार से ज्यादा नए मामले दर्ज किए गए हैं वहीं, 4 हजार से ज्यादा लोगों की मौत(Death) हुई है। गौरतलब है कि पिछले कई दिनों में संक्रमण (Infection) के मामलों में लगातार वृद्धि दर्ज की जा रही थी। शनिवार को नए मामलों में कमी देखने को मिली है। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय (Union Ministry of Health) के मुताबिक, बीते 24 घंटों में संक्रमण के 3 लाख 11 हजार 170 नए मामले सामने आए हैं और 4 हजार 77 लोगों की मौत हुई है।
(Union Ministry of Health) के ताजा आंकड़ों के बाद देश में कोरोना के अब तक कुल 2 करोड़ 46 लाख 84 हजार 77 मामले सामने आ चुके हैं। हालांकि, इसमें से 2 करोड़ सात लाख 95 हजार 335 लोग कोरोना संक्रमण से ठीक भी हो चुके हैं। भारत में कोरोना के सक्रिय मामले कम हो रहे हैं। फिलहाल देश में कोरोना के 36 लाख 18 हजार 458 सक्रिय मामले हैं। देश में कोरोना से मरने वालों का आंकड़ा 2 लाख 70 हजार 284 है।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved