आज शनिवार (Saturday) है और धार्मिक मान्यताओं के अनुसार इस दिन शनिदेव (Shani Dev) और हनुमान जी का होता है। इस दिन विधि- विधान से शनि देव और हनुमान जी की पूजा (Worship) करनी चाहिए। शनि देव के अशुभ प्रभावों से व्यक्ति को जीवन में कई तरह की समस्याओं का सामना करना पड़ता है। शनिदेव के अशुभ प्रभावों से बचने के लिए आपको शनिवार के दिन हनुमान जी (Hanuman ji) की पूजा- अर्चना करनी चाहिए। हनुमान जी की पूजा करने से शनि के अशुभ प्रभावों से बचा जा सकता है। हनुमान जी के भक्तों पर शनि देव का अशुभ प्रभाव नहीं पड़ता है। आइए जानते हैं शनिवार के दिन हनुमान जी को प्रसन्न करने के लिए क्या करना चाहिए।
शनि दोषों (Shani Doshas) से मुक्ति के लिए हनुमान जी को शनिवार के दिन चोला चढ़ाएं। जो व्यक्ति हनुमान जी को चोला चढ़ाता है उस पर हनुमान जी की विशेष कृपा रहती है।
नियमित रूप से हनुमान चालीसा (Hanuman Chalisa) का पाठ करने से सभी तरह के दोषों से मुक्ति मिलती है। शनिवार के दिन एक से अधिक बार हनुमान चालीसा का पाठ करें। ऐसा करने से शनि दोषों से मुक्ति मिलती है।
शनिवार के दिन हनुमान जी को भोग अवश्य लगाएं। आप अपनी इच्छानुसार भोग लगा सकते हैं। इस बात का ध्यान रखें कि भगवान को सिर्फ सात्विक चीजों का ही भोग लगाया जाता है।
हनुमान जी को खुश करने का सबसे आसान और सरल उपाय है भगवान राम (Lord ram) के नाम का संकीर्तन। जो व्यक्ति नियमित रूप से भगवान राम के नाम का संकीर्तन करता है, उस पर हनुमान जी की विशेष कृपा रहती है। धार्मिक मान्यताओं के अनुसार जिस पर हनुमान जी की कृपा हो जाए, उस व्यक्ति के जीवन से संकट हमेशा- हमेशा के लिए दूर हो जाते हैं।
नोट- उपरोक्त दी गई जानकारी व सूचना सामान्य उद्देश्य के लिए दी गई है। हम इसकी सत्यता की जांच का दावा नही करतें हैं यह जानकारी विभिन्न माध्यमों जैसे ज्योतिषियों, धर्मग्रंथों, पंचाग आदि से ली गई है । इस उपयोग करने वाले की स्वयं की जिम्मेंदारी होगी ।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved