img-fluid

UP : कार खरीदने की चाहत में एक दंपति ने बेच डाला अपना तीन माह का बच्चा

May 15, 2021

कन्नौज । उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) के कन्नौज (Kannauj) में रिश्तों को शर्मसार करने और दिल दहला देने वाला मामला सामने आया है. यहां एक निर्दयी दंपति ने कार खरीदने की चाहत अपने तीन माह के कलेजे के टुकड़े को महज डेढ़ लाख रुपए में बेच दिया. मां-पिता ने अपनी चाहत पूरी करने के लिए उस बच्चे को बेच दिया, जो अभी दुनिया में आया था और अपने ही मां-बाप का ठीक से चेहरा नहीं देखा था. एक व्यापारी को दंपति ने डेढ़ लाख रुपये में बच्चे को बेचने के बाद सेकंड हैंड कार खरीदी.


जब बच्चे के नाना-नानी को इस बारे में पता चला तो उन्होंने इसका खुलासा किया और मामले में पुलिस थाने जाकर एफआईआर (FIR) दर्ज कराई है. पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है. मामला कन्नौज के तिरवा कोतवाली के सतौर का है. बताया जा रहा है कि जिस बच्चे का सौदा किया गया उसकी उम्र अभी तीन महीने है. बच्चे के नाना-नानी ने शिकायत में कहा कि उसकी बेटी और दामाद को कार खरीदनी थी. इसके लिए उन्होंने अपने बच्चे का सौदा डेढ़ लाख में गुरसहायगंज के रहने वाले एक व्यापारी से किया. इंस्पेक्टर शैलेंद्र मिश्र के मुताबिक बच्चा अभी व्यापारी के पास ही है.

इस घटना के बारे में जिसने भी सुना वह हैरान रह गया. आखिर वह मां जो अपने बच्चे को 9 महीने तक अपने पेट में पालती है वह भला एक सेकंड हैंड कार के लिए अपने बच्चे का सौदा कैसे कर सकती है. बच्चे को बेचने की आठ दिन तक किसी को भनक भी नहीं लगी.

Share:

MP इस बार फिर बनाएगा गेहूं उपार्जन में नया रिकॉर्ड, पिछले साल भी रहा देश में अव्‍वल 

Sat May 15 , 2021
भोपाल। मध्य प्रदेश गेहूं उपार्जन (Madhya Pradesh Wheat Procurement) के क्षेत्र में अपना ही रिकॉर्ड तोड़कर एक नया कीर्तिमान बनाने जा रहा है। यह कहना है तथ्‍यों के साथ किसान-कल्याण तथा कृषि विकास मंत्री कमल पटेल (Farmer Welfare and Agriculture Development Minister Kamal Patel) का। उन्होंने  इस उपलब्धि के लिए प्रदेश के किसानों के साथ […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
गुरुवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2024 Agnibaan , All Rights Reserved