• img-fluid

    रेलिंग तोड़ नहर में गिरी कार, डिग्‍गी में बैठे दो लोग बाहर गिरकर बचे, चार की मौत एक लापता

  • May 15, 2021

    लखीमपुर खीरी। यूपी(UP) के लखीमपुर खीरी जिले (Lakhimpur Kheri District) में फूलबेहड़ थाना क्षेत्र के शारदा नगर में एक तिलक समारोह से लौट रहे 7 लोगों से भरी एक फोर्ड फिगो कार (Ford Figo Car) शारदा नहर (Sharda Canal)पर बने पुल की रेलिंग को तोड़कर पानी में जा गिरी(The bridge’s railing broke and fell into the water). गाड़ी की डिग्गी में पीछे बैठे दो लोग डिग्गी खुलने से बाहर गिर गए(Two people fell out of diggy opening), बाकी पांच लोग(Five people) कार सहित नहर के गहरे पानी (Drowned in the deep waters of canal) में डूब गए.
    बताया जाता है कि सिकटिया गांव के रहने वाले 7 लोग के तिलक समारोह में शामिल होने फोर्ड फिगो कार से गए थे. तिलक समारोह से लौटते वक्त गुरुवार देर रात करीब 3 बजे कार शारदा नहर के पुल पर बनी रेलिंग को तोड़ते हुए नहर में जा गिरी जिससे डिग्गी में बैठे दो लोग डिग्गी खुलने से बाहर गिर गए थे. उन्होंने ही इसकी जानकारी पुलिस को दी.
    घटना की जानकारी मिलने के बाद मौके पर जिले के एसपी विजय ढुल सहित भारी पुलिस बल पहुंच गया. पुलिस ने स्थानीय गोताखोरों की मदद से सर्च ऑपरेशन चलाया तो कार का पता चल सका. जेसीबी की मदद से कार को बाहर निकाला गया तो उसमें से 4 शव बरामद हुए जबकि एक शख्स लापता है.



    पुलिस ने कार से बरामद हुए सभी चार शवों को पोस्टमॉर्टम के लिए जिला मुख्यालय भेज दिया है. वहीं, एक लापता युवक की तलाश में गोताखोरों सहित पुलिस की टीमें लगा दी गई है.
    एसपी लखीमपुर खीरी विजय ढुल ने बताया कि बीती रात थाना फूलबेहड़ के एक सूचना प्राप्त हुई कि एक कार शारदा नहर पुल की रेलिंग को तोड़ते हुए पानी में गिर के डूब गई है. सूचना मिलते ही तत्काल पुलिस द्वारा मौके पर पहुंचते ही और स्थानीय गोताखोरों की मदद से सर्च ऑपरेशन शुरू किया गया. कार सवार सात में से दो व्यक्ति सुरक्षित हैं. कार को पानी में से खींचकर पानी से बाहर निकाला जा चुका है. 4 व्यक्तियों के शव पुलिस द्वारा पानी से रीकवर किए गए हैं. शेष एक व्यक्ति को ढूंढने हेतु समुचित प्रयास किए जा रहे हैं और सर्च ऑपरेशन जारी है. सभी शवों को पोस्टमॉर्टम के लिए भेजा जा चुका है. मृतकों के परिवार वालों से बात द्वारा बताया गया कि कार सवार सभी व्यक्ति सिकटिया गांव के रहने वाले थे. एक तिलक कार्यक्रम में प्रतिभाग करने के बाद वापस अपने गांव को लौट रहे थे कि यह दुर्घटना घटित हुई.

    Share:

    अमीर बना देगा 1 रुपये का नोट, बस करना होगा इतना सा काम

    Sat May 15 , 2021
      नई दिल्ली। कम समय और बिना मेहनत के हजारों रुपये कमाना चाहते हैं तो यह खबर आपके लिए है (How To Become Rich). हालांकि रुपये कमाना (How To Earn Money) बिल्कुल भी आसान नहीं है और हमें उम्मीद है कि आप इस बात को बखूबी समझते होंगे. रुपये कमाने या अमीर बनने के लिए […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    रविवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved