भारतीय दोपहिया वाहन बाजार में मोटरसाइकिल और स्कूटर की डिमांड लगातार बढ़ रही है। इसी को ध्यान में रखते हुए वाहन निर्माता कंपनियां लगातार अपने नए प्रोडक्ट को लॉन्च करती हैं। लेकिन आज भी कुछ ऐसे स्कूटर हैं, जिन पर लोगों का भरोसा सालों से कायम है।अपने इस लेख में हम आपके लिए लेकर आए हैं, कुछ ऐसे ही स्कूटर की जानकारी। आइए नजर डालते हैं:
Suzuki Access:
इस स्कूटर को बाजार में Activa और Jupiter के बाद सबसे ज्यादा पसंद किया जाता है। सुजुकी एक्सेस 125 में 124cc सिंगल-सिलेंडर इंजन, फ्यूल-इंजेक्टेड दिया गया है, जो 8.7PS की पावर और 10Nm का टॉर्क जेनरेट करता है। Suzuki Access 125 सात वैरिएंट में उपलब्ध है। जिसकी कीमत 70,500 रुपये से शुरू होती है।
Honda Activa:
Tvs Jupiter:
Tvs Jupiter भारत में एक्टिवा के बाद सबसे ज्यादा पसंद किया जाता है, इसमें कंपनी 109.7 सीसी इंजन का प्रयोग करती है। जो 7.47PS की पावर और 8.4Nm का टॉर्क जेनरेट करता है। TVS जुपिटर BS6 पांच वेरिएंट्स शीट मेटल व्हील, स्टैंडर्ड, ZX (ड्रम), IntelliGo के साथ ZX डिस्क, और क्लासिक में उपलब्ध है। जिसकी कीमत 64,437 रुपये एक्स-शोरूम दिल्ली से शुरू होती हैं। माइलेज की बात करें तो यह स्कूटर 50 से 55kmpl तक का माइलेज देने में सक्षम है।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved