• img-fluid

    श्री केदारनाथ की पंचमुखी डोली धाम के लिए रवाना, 17 को खुलेंगे कपाट

  • May 14, 2021
    रुद्रप्रयाग । बाबा केदारनाथ भगवान की पंचमुखी डोली (Baba Kedarnath Lord’s Panchmukhi Doli) ने आज श्री ओंकारेश्वर मंदिर उखीमठ से सादगीपूर्वक केदारनाथ धाम के लिए प्रस्थान किया। दूसरी ओर, आज दिन में 12.15 बजे श्री यमुनोत्री धाम के कपाट (Shrines of Shri Yamunotri Dham) खुलेंगे। जबकि कल 15 मई गंगोत्री धाम एवं 18 मई  प्रात: को श्री बदरीनाथ धाम के कपाट खुल रहे हैं।
    इस अवसर पर रावल भीमाशंकर लिंग, पुजारी बागेश लिंग, देवस्थानम बोर्ड के अपर मुख्य कार्यकारी अधिकारी बी.डी. सिंह, कार्याधिकारी एनपी जमलोकी, डोली प्रभारी यदुवीर पुष्पवान सहित प्रशासन के अधिकारी मौजूद रहे। यह डोली कल शनिवार को केदारनाथ पहुंचेगी।

    देवस्थानम बोर्ड के मीडिया प्रभारी डा. हरीश गौड़ ने बताया कि 17 मई को प्रात:पांच बजे श्री केदारनाथ धाम के कपाट खुलेंगे। चारधाम यात्रा स्थगित है, इसलिए कोरोना महामारी को देखते हुए केवल मंदिरों के कपाट खुल रहे हैं। पूजापाठ से जुड़े कुछ ही लोगों को धामों में जाने की अनुमति दी गयी है। 

    Share:

    ब्लैक फंगस के लिए भी बेड होंगे आरक्षित, अरबिन्दो ने किए 10

    Fri May 14 , 2021
        इलाज का प्रोटोकॉल भी बनेगा… 100 से ज्यादा मरीजों का चल रहा है निजी अस्पतालों में ही इलाज इंदौर।  अंधाधुंध लगाए गए रेमडेसिविर (Remedisvir), टोसी इंजेक्शनों से लेकर स्टेरॉइड सहित अन्य दवाओं के साइड इफेक्ट के कारण भी कई मरीजों की मौत हो रही है और अब ब्लैक फंगस (Black Fungus) की शिकायत […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    शनिवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved