img-fluid

सोशल मीडिया पर लीक हो गई सलमान खान की ‘Radhe’, जमकर हुई डाउनलोड

May 14, 2021

नई दिल्ली । सुपरस्टार सलमान खान (Salman Khan) की बहुप्रतीक्षित फिल्म राधे – योर मोस्ट वांटेड भाई (Radhe Your Most Wanted Bhai) रिलीज के चंद मिनट बाद ही सोशल मीडिया पर आ गई. लोगों ने इसे जमकर डाउनलोड किया और एक दूसरे के साथ शेयर करना भी शुरू कर दिया. बता दें कि फिल्म की रिलीज से पहले सलमान खान (Salman Khan) ने अपने फैंस से पायरेसी (Piracy) को रोकने और फिल्म को आधिकारिक प्लेटफॉर्म पर ही देखने का वादा लिया था.


कुछ ने देखी फिल्म, कुछ को आया गुस्सा
हालांकि ऐसा लगता है कि दबंग खान के फैंस ने इस बार उनका वादा तोड़ दिया. ढेरों सोशल मीडिया यूजर्स ने जहां पायरेटेड प्लेटफॉर्म पर उपलब्ध इस फिल्म का मजा उठाया वहीं दूसरी तरफ कुछ फैंस ऐसे भी थे जो फिल्म को इस तरह लीक किए जाने पर भड़कते दिखाई दिए. उन्होंने सलमान खान (Salman Khan) से अपील की, कि ऐसे लोगों के खिलाफ एक्शन लिया जाए.

फिल्म हुई लीक, फैंस में दिखी बेचैनी
एक यूजर ने लीक हुई फिल्म का स्क्रीनशॉट लेते हुए सोशल मीडिया पर लिखा- राधे सोशल मीडिया पर लीक हो गई है. सलमान खान (Salman Khan) कुछ करो यार. वहीं एक अन्य फैन ने लिखा, ‘ये क्या है, राधे (Radhe) सभी अवैध और टेलीग्राम प्लेटफॉर्म्स पर लीक हो गई है. तत्काल प्रभाव से कुछ एक्शन लीजिए. बचा लो राधे को आप लोग.’ इसी तरह अन्य कई फैंस ने भी आपत्ति दर्ज कराई.

Share:

RBI ने एक और बैंक का लाइसेंस किया रद्द, जानिए जमाकर्ताओं के पैसों का क्या होगा?

Fri May 14 , 2021
नई दिल्‍ली। रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया (RBI) ने यूनाइटेड को-ऑपरेटिव बैंक लिमिटेड (United Co-Operative Bank Ltd।) का लाइसेंस रद्द (License Cancel) कर दिया है। पश्चिम बंगाल के बगनान में मौजूद इस बैंक की खराब वित्तीय हालत को देखते हुए RBI ने ये कदम उठाया है। United Co-Operative Bank का लाइसेंस रद्द लाइसेंस रद्द होने के […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
सोमवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2025 Agnibaan , All Rights Reserved