img-fluid

कोरोना मरीजों को लगाने वाली थी नकली रेमडेसिविर, दवा व्‍यापारी ने बचा ली हजारों जानें

May 13, 2021

रायपुर। कोरोना (Corona) मरीजों के इलाज में कारगर रेमडेसिविर इंजेक्शन (Remdesivir injection) के नाम पर नकली माल सप्लाई होने से पहले ही इसका भांडा फोड़ हो गया. जिसके चलते हजारों मरीजों की जान जोखिम में जाने से पहले ही बच गई. दरअसल एक दवा व्‍यापारी (Drug Dealer) ने इंजेक्शन्स की बड़े खेप इन काले कारोबारियों से मंगवायी थी.
रायपुर स्थित डायमंड एजेंसी (Diamond Agency) ने रेमडेसिविर(Remdesivir ) के 200 इंजेक्शन(200 injection) खरीदने के लिए सूरत स्थित आदिनाथ डिस्पोज़ेबल(Adinath Disposable) को ऑर्डर दिया था. यह वही आदिनाथ डिस्पोज़ेबल कंपनी है जिसे कौशल वोरा संचालित करता था. और कौशल वोरा वही है जो देश भर में एक लाख नकली रेमडेसिविर इंजेक्शंस सप्लाई करने के इस रैकेट में मुख्य आरोपी के तौर पर उभरकर सामने आया है.
कौशल वोरा की सूरत स्थित फर्म को रायपुर के दवा व्यापारी ने रेमडेसिविर के 200 इंजेक्शन ऑर्डर किये थे. इसके लिए व्यापारी ने उसे पहली बार 4 लाख रुपये और दूसरी बार 2 लाख 80 हज़ार एडवांस राशि ई पेमेंट की ज़रिये भेज दी थी. लेकिन ये माल छत्तीसगढ़ पहुंच पाता उससे पहले ही 1 मई को नकली रेमडेसिविर इंजेक्शन रैकेट का भंडाफोड़ हो गया. पता चलते ही दवा व्यापारी ने अपनी और से एक कंप्लेंट थाने में दर्ज कराई.



खबरों के मुताबिक इस नकली माल के कारोबार में मध्यप्रदेश का गुजरात से कनेक्शन से है. अगर इस खुलासे में ज़रा सी देर होती तो छत्तीसगढ़ भी इस चेन में आ जाता और ना जाने कितने मरीजों की जान दांव पर लग जाती. जांच का विषय अब यह भी है कि रायपुर या छत्तीसगढ़ में क्या कोई अन्य दवा व्यापारी ने भी आदिनाथ डिस्पोजेबल से रेमडेसिविर इंजेक्शन मंगवाए थे. यह वही आदिनाथ डिस्पोजेबल है जिसने देश भर में अनेक राज्यों में असली के नाम पर नकली रेमडेसिविर इंजेक्शन सप्लाई किए हैं. ऐसे में अगर ये माल और भी जगह सप्लाई हुआ है तो मरीजों की जान से बड़ा खिलवाड़ हो सकता है. जांच का विषय ये भी है कि छत्तीसगढ़ और एमपी में और कौन लोग कौशल वोरा के इस नकली कारोबार को जानते थे या फिर उसमें शामिल थे.

Share:

उज्जैन के डायग्नोस्टिक सेंटर में बिना अनुमति किया जा रहा था कोरोना टेस्‍ट, छिपा रहे थे संक्रमित मरीजों की जानकारी

Thu May 13 , 2021
उज्जैन। उज्जैन (Ujjain) में प्रशासन ने छापा मारकर एक डायग्नोस्टिक सेंटर (Diagnostic center) सहित 4 दुकानें सील (Seal) कर दीं. डायग्नोस्टिक सेंटर (Diagnostic center) पर बिना परमिशन (without permission) के कोरोना मरीज़ों (Corona patients) की जांच की जा रही थी और पॉजिटिव मरीज़ों (Positive patients)की जानकारी शासन से छुपायी (Hide Infrormation) जा रही थी. इसके […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
सोमवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2024 Agnibaan , All Rights Reserved