• img-fluid

    प्रेग्नेंसी के दौरान सेहत का रखें खास ख्‍याल, जानें क्‍या खाएं और क्‍या नही?

  • August 18, 2024

    प्रेग्नेंसी (pregnancy) के दौरान महिलाओं को अपना खास खयाल रखने की जरूरत होती है. इस समय खानपान से लेकर सही वजन पर भी ध्यान देना चाहिए. हेल्थ एक्सपर्ट्स (Health experts) का कहना है कि इस समय महिलाओं को अपनी डाइट में कार्बोहाइड्रेट, प्रोटीन और गुड फैट जैसे सभी न्यूट्रिशन (Nutrition) शामिल करने चाहिए. आइए जानते हैं कि प्रेग्नेंसी के समय क्या खाना चाहिए और किन चीजों से बिल्कुल परहेज करनी चाहिए.

    जरूरी न्यूट्रिशन-
    इस समय कैल्शियम (Calcium) से भरपूर चीजें खानी चाहिए. इसके लिए आप डाइट में हरी पत्तेदार सब्जियां, टोफू, फलियां, अंजीर, कम फैट वाला दूध और डेयरी प्रोडक्ट शामिल कर सकती हैं. विटामिन B12, आयरन, ओमेगा 3 और फोलेट के लिए फलियां, हरी सब्जियां (green vegetables), साबुत अनाज, नट्स और फिश खाएं. इसके अलावा बाजरा, रागी, ओट्स, ब्राउन राइस, दाल और घी डाइट में शामिल करें.



    प्रेग्नेंसी में ज्यादा फाइबर (Fiber) वाले फल खाने चाहिए. आप सेब, नाशपाती, संतरा, अमरूद, जामुन, आड़ू और बेरीज खा सकती हैं. इससे आपका ब्लड शुगर (Blood sugar) और एनर्जी लेवल सही रहेगा. रोज सुबह नींबू पानी पीना भी आपके लिए अच्छा रहेगा.

    इन चीजों से करें परहेज-
    ज्यादा कैलोरी वाली चीजें, प्रोसेस्ड या पैकेज्ड फूड, अल्कोहल, ज्यादा कैफीन, आर्टिफिशियल स्वीटनर, कच्चा अंडा और कच्ची मछली खाने से बचें. एक समय बहुत सारा खाने की बजाए थोड़ा-थोड़ा करके कई बार में खाएं. अपने मन से कोई भी दवा ना लें.

    इन चीजों का रखें ध्यान
    इसके अलावा आप नियमित रूप से एक्सरसाइज (excercise) करें. हमेशा एक्टिव रहने की कोशिश करें. ज्यादा से ज्यादा पानी पिएं और खाने में सलाद जरूर खाएं. प्रेग्नेंसी में ज्यादा तला-भुना खाना और जंक फूड (junk food) नहीं खाना चाहिए.

    नोट- उपरोक्‍त दी गई जानकारी व सुझाव सामान्‍य जानकारी के लिए हैं इन्‍हें किसी प्रोफेशनल डॉक्‍टर की सलाह के रूप में न समझें। कोई भी सवाल या परेशानी हो तो उपाय करने से पहले डॉक्‍टर का परामर्श जरूर लें ।

    Share:

    iPhone: 16 सीरीज की लॉन्चिंग से पहले बड़े डिस्काउंट पर मिल रहे मौजूदा मॉडल, देंखे ऑफर

    Sun Aug 18 , 2024
    नई दिल्ली (New Delhi)। आईफोन (iPhone) लवर्स के लिए अच्छी खबर है। आईफोन 16 सीरीज (iPhone 16 series) अगले कुछ महीनों में लॉन्च होने वाली है लेकिन उससे पहले ही मौजूदा आईफोन मॉडल बड़े डिस्काउंट (iPhone models with big discounts) के साथ मिल रहे हैं। अगर आप नया आईफोन 16 खरीदने के लिए इंतजार नही […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    रविवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved