• img-fluid

    छत्तीसगढ़: 10 हजार 150 नए कोरोना संक्रमित मरीज मिले, 153 की मौत

  • May 13, 2021
    रायपुर छत्तीसगढ़ (Chhattisgarh) में बुधवार रात 9 बजे तक 10 हजार 150 नए कोरोना संक्रमित (Corona infected) मरीज मिले हैं। स्वास्थ्य विभाग (health Department) द्वारा देर रात जारी मेडिकल बुलेटिन के अनुसार बीते 24 घंटे में 9 हजार 35 मरीज डिस्चार्ज हुए हैं। वहीं दूसरी ओर 24 घंटे में 153 मरीजों की उपचार के दौरान मौत हो गई। प्रदेश में अब तक 11094 कोरोना संक्रमित मरीज की मौत हो चुकी है।
    10 हजार 150 नए संक्रमित मरीजों की पुष्टि होने के बाद कुल संक्रमितों की संख्या बढ़कर 8 लाख 83 हजार 210 हो गई है। छत्तीसगढ़ में अब तक 7 लाख 49 हजार 318 मरीज स्वस्थ हुए हैं। नए मरीज मिलने और डिस्चार्ज होने के बाद अब सक्रिय मरीजों की संख्या 1,22,798 हो गई है।

    सबसे अधिक 884 संक्रमित रायगढ़ जिले से हैं। राज्य के स्वास्थ्य विभाग के इन आंकड़ों के मुताबिक रात तक 23 जिलों में सौ-सौ से अधिक कोरोना पॉजिटिव मरीज मिले हैं। राज्य शासन के स्वास्थ्य विभाग के आंकड़ों के मुताबिक दुर्ग से 300, राजनांदगांव से 272, बालोद से 300, बेमेतरा से148, कबीरधाम से 333, रायपुर से 605, धमतरी से 311, बलौदाबाजार से 571, महासमुंद से 302, गरियाबंद से 216, बिलासपुर से 520, रायगढ़ से 884, कोरबा से 672, जांजगीर-चांपा से 522, मुंगेली से 566, जीपीएम से 224, सरगुजा से 428, कोरिया से 583, सूरजपुर से 582, बलरामपुर से 465, जशपुर से 549, बस्तर से 177, कोंडागांव से 99, दंतेवाड़ा से 58, सुकमा से 34, कांकेर से 329, नारायणपुर से 69, बीजापुर से 28, अन्य राज्य से 3 कोरोना पॉजिटिव मरीज मिले हैं।

    Share:

    भारत से समाप्‍त होगा टीका संकट, सरकार ने बनाई ये रणनीति

    Thu May 13 , 2021
    नई दिल्‍ली । देश India में टीके Vaccine का उत्पादन बढ़ाने के लिए सरकार स्वदेशी टीके (Indigenous Vaccines) कोवैक्सीन (Covaxine) के निर्माण की अनुमति अन्य कंपनियों को भी देने के लिए तैयार हो गई है। सरकार इसके लिए टीका निर्माताओं (Vaccine Producer Company) से बातचीत भी कर रही है। यदि किसी दवा (Drug) या टीका […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    रविवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved