img-fluid

धर्मशाला: कांगड़ा घाटी में आंधी-तूफान के बीच ओलावृष्टि से लुढ़का पारा

May 12, 2021
धर्मशाला। मौसम के एक बार फिर से करवट लेने से कांगड़ा घाटी (Kangra Valley) में बुधवार को झमाझम बारिश के साथ तेज हवा और ओले भी गिरने से पारा लुढ़क गया है। मौसम के इस मिजाज से मई माह में भी दिसम्बर की सर्दी का अहसास होने लगा है। बुधवार सुबह मौसम साफ था लेकिन दोपहर बाद आसमान में बादल घिर आए और तेज गर्जना के साथ बारिश शुरु हो गई। इस दौरान तेज आंधी व तूफान के बीच ओलावृष्टि भी हुई। आंधी के चलते कई घरों की छतें भी उड़ गई। धर्मशाला, नगरोटा, पालमपुर, पंचरुखी, कांगड़ा आदि क्षेत्रों में झमाझम बारिश हुई है। पहाड़ों की चोटियों पर हल्का हिमपात होने से मौसम ठंडा हो गया है।

वहीं कांगड़ा जिला में बुधवार को हुई बेमौसमी बरसात और ओलावृष्टि ने गुटलीदार फलों को काफी नुक्सान पंहुचाया। याद रहे इस जिले में आम की फसल बड़ी मात्रा में होती है लेकिन आजकल की ओलावृष्टि से इस फसल को काफी नुकसान होता है।
उधर मौसम विभाग के मुताबिक 15 मई तक मौसम बिगड़ा ही रहने वाला है। इस दौरान प्रदेश के ऊंचे क्षेत्रों में बर्फबारी व निचले क्षेत्रों में बारिश होगी।

 

Share:

MP में पॉजिटिव एवं सक्रिय प्रकरणों में आई कमी, जहाँ संक्रमण कम है वहाँ शून्य करें

Wed May 12 , 2021
भोपाल। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान (Chief Minister Shivraj Singh Chauhan) ने कहा है कि प्रदेश में कोरोना संक्रमण लगातार कम हो रहा है तथा पॉजिटिव प्रकरणों (Positive cases) एवं सक्रिय प्रकरणों में कमी आ रही है। प्रदेश में नए कोरोना प्रकरण 9 हजार से नीचे आ गए हैं। प्रदेश के 08 जिलों में नए प्रकरणों […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
सोमवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2024 Agnibaan , All Rights Reserved