img-fluid

Share Market: शेयर बाजार में भारी गिरावट! सेंसेक्स 471 अंक टूट कर 48,690 पर हुआ बंद

May 12, 2021

नई दिल्ली. बुधवार को शेयर बाजार में भारी बिकवाली रही. शेयर बाजार (Share Market Today) में लगातार दूसरे दिन गिरावट देखने को मिली. बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज (BSE)का सेंसेक्स 471 अंक यानी 0.96 फीसदी गिरावट के साथ 48,690.80 पर बंद हुआ. दूसरी तरफ, नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी(NSE Nifty)154 अंक यानी 1.04 फीसदी टूटकर 14,696 पर बंद हुआ.

BSE पर 30 में से 27 शेयर आज नुकसान में रहा. सिर्फ 7 में बढ़त रही. बाकी सभी लाल निशान में बंद हुए हैं. आज सबसे ज्यादा नुकसान में प्राइवेट बैंक, मेटल और OIL & GAS के शेयर रहे. ऑटो, पावर को छोड़कर दें तो लगभग सभी सेक्टर इंडेक्स में गिरावट देखने को मिली है. बता दें कि सुबह BSE Sensex 240 अंक यानी 0.49 फीसदी गिरावट के साथ 48,921.64 पर खुला था. वहीं, Nifty50, 64.45 अंक यानी 0.43 फीसदी गिरावट के साथ 14,786.30 पर खुला था. बता दें कि BSE पर दी गई जानकारी के मुताबिक, कल 13 मई 2021 को ईद के मौके पर बाजार बंद रहेगा.

इन शेयरों में रही तेजी
Bse Sensex पर आज सबसे ज्यादा TITAN का शेयर उछला. इसके बाद MARUTI, POWER GRID, SBI, NTPC, DR. REDDY, ASIAN PAINT और LT के शेयर में तेजी देखने को मिली. वहीं, सबसे ज्यादा खराब प्रदर्शन वाले शेयरों में आज इंडसइंड बैंक रहा. इसके बाद hindustan unilever का शेयर में गिरावट रही. IndusInd Bank और hindustan unilever के शेयर 3-3 फीसदी से ज्यादा गिरे. ONGC , ICICI BANK, AXIS BANK और KOTAK BANK के शेयर 2 फीसदी से अधिक फिसला. इसके बाद M&M, टेक महिन्द्रा, अल्ट्रा सीमेंट, बजाज फाइनेंस, भारती एयरटेल, TCS, नेस्ले इंडिया समेत दिग्गज कंपनियों के शेयर में गिरावट रही.


आज के टॉप-5 लूजर्स और गेनर्स
अगर आप सबसे बेहतरीन परफार्मेंस वाले शेयरों की बात की जाय तो NSE पर आज TATA MOTORS, TITAN, MARUTI, POWER GRID और CIPLA के शेयर रहे. वहीं, दूसरी तरफ खराब प्रदर्शन वाले शेयरों में TATA STEEL, HINDALCO, JSW STEEL, इंडसइंड बैंक और BPCL के शेयर रहे.

ज्यादातर सेक्टोरियल इंडेक्स लाल निशान में बंद
अगर सेक्टोरियल इंडेक्स की बात की जाय तो ज्यादातर सेक्टोरियल इंडेक्स में गिरावट देखी गई. सबसे ज्यादा गिरावट मेटल इंडेक्स में रहा. मेटल के शेयर आज 3 फीसदी से ज्यादा गिरकर बंद हुआ. इसके बाद Private Banks में 1 फीसदी गिरावट रही. BSE PSU, Infrastructure, CONSUMER DURABLES, बैंक, Energy, CAPITAL GOODS, Finance, OIL & GAS, POWER, REALTY, Telecom इंडेक्स गिरावट पर बंद हुए. वहीं, AUTO इंडेक्स में 0.26 फीसदी की बढ़त दिखी. NSE पर निफ्टी मिडकैप, निफ्टी बैंक, निफ्टी फाइनेंस में गिरावट देखी गई. BSE MidCap में 0.90 फीसदी गिरावट पर और BSE SmallCap 0.62 फीसदी गिरावट पर बंद हुए हैं.

3,233 कंपनियों के शेयरों में हुआ कारोबार
आज बाजार बंद होते समय कुल 3,233 कंपनियों के शेयरों में कारोबार हुआ. इनमें से 1,586 बढ़त और 1,488 गिरावट पर बंद हुए. आज कुल मार्केट कैप 2 करोड़ 12 लाख रुपये रहा.

अंतरराष्ट्रीय बाजार से खराब संकेत
अंतरराष्ट्रीय बाजार से काफी खराब संकेत मिले हैं. कोविड संकट बढ़ने के डर से आज ताइवान का स्टॉक एक्सचेंज 8 फीसदी टूट गया. यह पिछले 26 साल का इस एक्सचेंज का सबसे बुरा दिन था. इसी तरह महंगाई जैसी अन्य चिंताओं की वजह से अन्य एशियाई शेयर बाजार भी गिरे हैं. भारतीय रुपया आज अमेरिकी डॉलर के मुकाबले 15 पैसे टूटकर 73.49 पर खुला. मंगलवार को रुपया 73.34 पर बंद हुआ था.

Share:

Bank का ये मैसेज भूल कर भी न करें Ignore, वरना भरना पड़ेगा 1 हजार रुपये जुर्माना,

Wed May 12 , 2021
नई दिल्ली। क्या आपने पैन कार्ड (PAN Card) को अपने आधार कार्ड (Adhaar card ) से लिंक कराया है? अगर नहीं तो तुरंत पैन को आधार कार्ड से लिंक करा लें क्योंकि अब तारीख नहीं बढ़ेगी और आपको जुर्माना देना पड़ सकता है। अब Bank भी पैन को आधार से लिंक कराने के लिए SMS […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
सोमवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2024 Agnibaan , All Rights Reserved