img-fluid

Realme C20A लो बजट फोन 5,000mAh बैटरी के साथ लांच, इतनी है कीमत

May 12, 2021

इलेक्‍ट्रानिक डिवाइस निर्माता कंपनी Realme ने अपने लेटेस्‍ट Realme C20A स्मार्टफोन को बांग्लादेश में लॉन्च कर दिया गया है। यह नया स्मार्टफोन Realme C20 का रीब्रांडेड वर्ज़न है, जो कि जनवरी में लॉन्च किया गया था। इसका मतलब यह है कि यह फोन 20:9 वाटरड्रॉप-स्टाइल डिस्प्ले व मीडियाटेक हीलियो जी35 प्रोसेसर से लैस होगा। रियलमी सी20ए फोन में सिंगल रियर व फ्रंट कैमरा दिया गया है। इसके अलावा, Realme के इस फोन में स्टोरेज बढ़ाने के लिए माइक्रोएसडी कार्ड सपोर्ट भी मौजूद है। Realme C20A फोन में आपको खरीद के लिए दो कलर ऑप्शन का विकल्प मिलेगा।

Realme C20A फोन कीमत व उपलब्‍धता
Realme C20A स्मार्टफोन को सिंगल कॉन्फिग्रेशन में पेश किया गया है, जिसकी कीमत BDT 8,990 (लगभग 7,800 रुपये) है। इस कीमत में आपको फोन का 2 जीबी रैम + 32 जीबी स्टोरेज विकल्प मिलेगा। इस फोन में आइरन ग्रे और लेक ब्लू कलर ऑप्शन खरीद के लिए उपलब्ध कराए गए हैं, जो कि फिलहाल बांग्लादेश तक सीमित है। फिलहाल, यह साफ नही है कि इस फोन को दूसरे देशों में लॉन्च किया जाएगा या नहीं। Realme C20 स्मार्टफोन को भारत में अप्रैल में लॉन्च किया गया था, जिसकी कीमत 6,999 रुपये थी।



Realme C20A स्‍मार्टफोन खास स्‍पेशिफिकेशन
Realme C20A फोन एंड्रॉयड 10 आधारित Realme UI पर काम करता है। इस फोन में 6.5 इंच एचडी+ (720×1,600 पिक्सल) डिस्प्ले दिया गया है, जिसके साथ 20:9 आस्पेक्ट रेशियो मौजूद है। इसके अलावा फोन ऑक्टा-कोर मीडियाटेक हीलियो जी35 प्रोसेसर से लैस है, जिसके साथ 2 जीबी LPDDR4X रैम दी गई है। फोटोग्राफी के लिए Realme C20A फोन में सिंगल रियर कैमरा दिया गया है, जो कि f/2.0 लेंस व एलईडी फ्लैश के साथ 8 मेगापिक्सल का है। सेल्फी व वीडियो कॉलिंग के लिए इसमें f/2.2 लेंस के साथ 5 मेगापिक्सल का कैमरा मौजूद है।

फोन में 32 जीबी स्टोरेज मौजूद है, जिसे माइक्रो एसडी कार्ड के जरिए बढ़ाया जा सकता है। कनेक्टिविटी के लिए इस फोन में 4जी एलटीई, वाई-फाई 802.11 बी/जी/एन, ब्लूटूथ वी5, जीपीएस/ए-जीपीएस, माइक्रो-यूएसबी और 3.5mm हेडफोन जैक शामिल हैं। सेंसर में एक्सेलेरोमीटर, एंबियंट लाइट सेंसर और प्रॉक्सिमिटी सेंसर मौजूद हैं।

फोन में 5,000 एमएएच की बैटरी दी गई है, जिसके साथ रिवर्स चार्जिंग सपोर्ट दिया गया है। फोन का डायमेंशन 165.2×76.4×8.9mm और भार 190 ग्राम है।

Share:

काका ससुर की मौत के बाद प्रापर्टी ब्रोकर उनके लिए लाया इंजेक्शन बेचने निकला

Wed May 12 , 2021
    साथी भी आया क्राइम ब्रांच की गिरफ्त में इंदौर।  क्राइम ब्रांच (Crime Branch) ने रेमडेसिविर इंजेक्शन (Remedisvir Injection)  की कालाबाजारी (Black marketing) करने वाले दो युवकों को गिरफ्तार किया है। दोनों प्रापर्टी ब्रोकर हैं। एक का कहना है कि इंजेक्शन कोरोना संक्रमित काका ससुर के लिए लेकर आए थे, जिनकी मौत हो गई […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
बुधवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2024 Agnibaan , All Rights Reserved