• img-fluid

    प्रदेश में कम हो रहा है Corona, श्मशानों की घटने लगी भीड़

  • May 12, 2021

    भोपाल। प्रदेश में कोरोना (Corona) का संक्रमण (Infection) धीरे-धीरे कम हो रहा है। सरकारी द्वारा जारी जांच रिपोर्ट (Report) का भरोसा करें तो पिछले तीन दिन से प्रदेश में संक्रमितों की संख्या 10 हजार से नीचे आ रही है। मंगलवार को प्रदेश में 9754 नए प्रकरण सामने आए हैं। साथ ही कोरोना पॉजिटिविटी (Corona Positivity) रेट 25 फीसदी तक पहुँच गई थी, जो अब घट कर 14.78 फीसदी हो गई है। साथ ही श्मशानों में अंतिम क्रियाकर्म के लिए पहुंचने वाले देहों की संख्या में भी कमी आई है। अप्रैल के आखिरी में जहां भोपाल (Bhopal) के भदभदा श्मशान घाट (Bhadbhada Crematorium Ghat) पर रोजाना सौं से ज्यादा अंतिम क्रियाकर्म होते थे, अब यह आंकड़ा 50 से नीचे आ गया है।
    11 मई को भदभदा स्थिति विश्राम घाट (Resting Place) पर 41 देह आई थीं। जिनमें से 36 कोरोना और 6 सामान्य देह थीं। भदभदा पर पिछले पांच दिन से लगातार देहों की संख्या कम होती जा रही है। मौत के घटते आंकड़े लोगों को तसल्ली देने वाले हैं।

    अस्पतालों में भी घटे मरीज
    अप्रैल के आखिरी 15 दिन तक जिस तरह से प्रदेश के अस्पतालों में कोरोना मरीजों के लिए बेडों की संख्या कम पड़ गई थी। अब हालात पहले से बेहतर हैं। मरीजों को पहले की तरह बेडों के लिए परेशान नहीं होना पड़ रहा है। हालांकि व्यवस्था पूरी तरह से नहीं सुधरी हैं। जिन मरीजों को भर्ती करने की नौबत आ रही है, अस्पतालों में उनके लिए बेड के इंतजाम हो रहे हैं।

    ऑक्सीजन और दवाएं भी पर्याप्त
    एक हफ्ते पहले तक प्रदेश में ऑक्सीजन की कमी से मरीज दम तोड़ रहे थे, लेकिन अब वैसी स्थिति नहीं है। हर अस्पताल में जरूरत के अनुसार ऑक्सीजन मिलने लगी है। छोटे शहरों में भी ऑक्सीजन का संकट नहीं रहा है। साथ ही अब रेमडेसिविर एवं अन्य जरूरी दवाओं का भी पहले जैसा टोटा नहीं रहा है।

    Share:

    सीने में दर्द को न करें नजर अंदाज, गंभीर बीमारी के हो सकतें हैं शिकार, इन लक्षणों पर भी दे ध्‍यान

    Wed May 12 , 2021
    कोरोना (Corona) के कारण देश में हर दिन हालात बिगड़ते ही जा रहे हैं। इसके लिए नए वेरिएंट्स को भी जिम्‍मेदार माना जा रहा है। कोरोना की इस दूसरी लहर में लोगों को ऐसा संक्रमण हो रहा है, जिसमें बहुत कम दिन में ही उनकी हालत गंभीर हो जाती है और उन्‍हें बचा पाना मुश्किल […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    रविवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved