मालदीव। भारत में कोरोना वायरस (Covid 19) की दूसरी लहर के कहर की वजह से आईपीएल 2021 (IPL 2021) अनिश्चितकाल के लिए टाल दिया गया है। जिसके बाद कई क्रिकेटर्स भारत से सीधे मालदीव पहुंच गए। वेस्टइंडीज के धुरंधर बल्लेबाज क्रिस गेल (Chris Gayle) इन दिनों मालदीव में छुट्टियां मना रहे हैं।
क्रिस गेल (Chris Gayle) अपनी लाइफ को खूब एन्जॉय करते हैं और वह सोशल मीडिया पर भी कई बार अपने फोटोज और वीडियोज शेयर करते रहते हैं। गेल काफी पार्टियां करते हैं हालांकि इस बार गेल का जो वीडियो सामने आया है, उसने सबको हैरानी में डाल दिया है। दरअसल उसमें वो रोते है।
मां को याद कर रो पड़े गेल
दरअसल मदर्स डे पर क्रिस गेल (Chris Gayle) ने वीडियो शेयर किया। इस वीडियो में साफ देखा जा सकता है कि गेल अपनी मां को याद कर भावुक हो रहे हैं। उन्होंने अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी पर ये वीडियो शेयर किया है। इस वीडियो के साथ उन्होंने लिखा, ‘’मैं तुम्हें प्यार करता हूं मां। वो मुझे नहीं रोक सकते। मुझे पता है कि तुम्हें मुझ पर गर्व होगा। तुम्हें बहुत याद कर रहा हूं। आई मिस यू। तुम्हारी याद हमेशा हमारे साथ रहेगी।’
— Infidel 2.0 (@Infidel_strike) May 10, 2021
क्रिस गेल (Chris Gayle) का ये वीडियो तेजी से सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है और फैंस इस धाकड़ खिलाड़ी को ऐसे भावुक होता हुए देख कमेंट कर रहे हैं।
IPL 2021 में गेल का औसत प्रदर्शन
वेस्टइंडीज (West Indies) के विस्फोटक बल्लेबाज क्रिस गेल (Chris Gayle) आईपीएल 2021 (IPL 2021) में पंजाब किंग्स (Punjab Kings) की तरफ से खेलते हुए कुछ मैचों में अहम योगदान दिया। उन्होंने टूर्नामेंट के 14वें सीजन में कुल 8 मैचों में शिरकत की। इस दौरान उन्होंने 25।42 की औसत और 133।83 की स्ट्राइक रेट से कुल 178 रन बनाए।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved