img-fluid

हॉलीवुड स्टार टॉम क्रूज ने लौटाए अपने तीन गोल्डन ग्लोब अवॉर्ड, यह है कारण

May 12, 2021

 

लंदन। यूएस टेलीविजन नेटवर्क एनसीबी (US Television Network NCB) ने गोल्डन ग्लोब्स 2022 (Golden Globes 2022) की सेरेमनी रद्द करने का फैसला लिया है। इस कड़े फैसले के पीछे नैतिक वजह बताई जा रही है। दरअसल, फिल्म और टीवी के एनुएल पुरस्कारों और इसकी विविधता की कमी को देखते हुए नाराजगी है। इसी बीच हॉलीवुड स्टार टॉम क्रूज (Hollywood star Tom Cruise) ने भी विरोध करते हुए अपने तीन गोल्डन ग्लोब अवॉर्ड (Golden globe award) वापस कर दिए।

खबरों की मानें तो, टॉम क्रूज ने साल 1990 में ‘बॉर्न ऑन द फोर्थ ऑफ जुलाई’ और 1997 में ‘जेरी मैग्यूयर’ के लिए बेस्ट एक्टर का गोल्डन ग्लोब अवार्ड जीता था। इसके अलावा साल 2000 में ‘मैगनोलिया’ के लिए उन्हें बेस्ट सपोर्टिंग एक्टर का अवॉर्ड भी मिला था।

एनबीसी का फैसला हॉलीवुड फॉरेन प्रेस एसोसिएशन (HFPA) के पुरस्कारों को सौंप देने के बाद आया। उधर, नेटवर्क द्वारा जारी किए बयान में कहा गया, ‘हम मानते हैं कि HFPA सार्थक सुधार के लिए प्रतिबद्ध है। हालांकि, इसमें बदलाव के लिए काम और समय लगता है। हम उम्मीद करते हैं कि HFPA को इसे सही करने के लिए समय चाहिए।’


इस विवाद की शुरुआत लॉस एंजेलिस के मीडिया आउटलेट की एक रिपोर्ट के बाद हुई। HFPA के सदस्यों पर सेलेब्रिटी और स्टूडियो से सेक्सिस्ट, नस्लवादी टिप्पणी करने और फेवर करने का भी आरोप लगाया गया है। पिछले सप्ताह HFPA की सदस्यता ने विविधता और अन्य नैतिकता के मुद्दों की कमी को दूर करने के उद्देश्य से सुधारों के एक प्रस्ताव को मंजूरी देने के लिए मतदान भी करवाया था।

टाइम अप और पीआर फर्म के गठबंधन का कहना है कि सुधार लंबे समय तक नहीं चल पाते हैं। वहीं, नेटफ्लिक्स और अमेजन स्टूडियोज की घोषणा भी सामने आई है, जिसमें दोनों ने यह कहा था कि वे अब HFPA के साथ काम नहीं करेंगे। जब तक कि संगठन व्यापक बदलाव नहीं करता।

Share:

मप्र में Remdesivir Injection की कालाबाजारी करने वाले 21 लोगों के खिलाफ NSA के तहत कार्रवाई

Wed May 12 , 2021
इंदौर। देश में जारी कोरोना (Corona) संकट के बीच जीवन रक्षक दवाइयों (Life saving medicines) की कालाबाजारी (Black marketing) भी जारी है। मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) सहित देश के अन्य हिस्सों में ऐसे अपराधियों के खिलाफ कार्रवाई (Action against criminals) भी जारी है। मप्र पुलिस(MP Police) ने कहा कि इंदौर में COVID-19 की दूसरी लहर […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
बुधवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2024 Agnibaan , All Rights Reserved