img-fluid

श्रीलंका दौरे के लिए इन्हें मिल सकती है कप्तान की जिम्मेदारी, यह चेहरे हो सकते हैं टीम में शामिल

May 12, 2021

 

नई दिल्ली ।भारत (India) और श्रीलंका (Srilanka) के बीच वन डे (One day) और टी20 सीरीज (T20 series) जुलाई में खेली जानी है. लेकिन इस सीरीज में न तो कप्तान विराट कोहली (Virat Kohli) होंगे और न ही हिटमैन रोहित शर्मा (Rohit Sharma). विराट कोहली की कप्तानी वाली टीम इंडिया आईसीसी विश्व टेस्ट चैंपियनशिप (ICC World Test Championship) के फाइनल के लिए इंग्लैंड (England) रवाना होगी. फाइनल मैच न्यूजीलैंड के खिलाफ जून में होगा. यही टीम इंग्लैंड के खिलाफ पांच टेस्ट मैच (Test Match) भी खेलेगी. ऐसे में श्रीलंका दौरे पर जानी वाली टीम इंडिया बिल्कुल नए रंग रूप में दिखाई देगी. टीम इंडिया श्रीलंका के खिलाफ तीन टी20 और तीन वनडे मुकाबले की सीरीज खेलेगी.  इससे पहले बीसीसीआई अध्यक्ष सौरव गांगुली ने भी इस सीरीज को लेकर संकेत दिए थे. भारत को पिछले साल जून में भी श्रीलंका के साथ सीरीज खेलनी थी, लेकिन कोविड-19 महामारी के कारण उस दौरे को रद्द कर दिया गया था. बीसीसीआई की ओर से हालांकि अभी तक इस सीरीज का पूरा शेड्यूल तो जारी नहीं किया गया है, लेकिन संभावित शेड्यूल सामने आ गया है. 

इस सीरीज के लिए टीम इंडिया के कप्तान विराट कोहली और रोहित शर्मा, अजिंक्य रहाणे आदि बड़े खिलाड़ी उपलब्ध नहीं होंगे. ऐसे में जिन खिलाड़ियों को भेजा जा सकता है, उसमें शिखर धवन, पृथ्वी शॉ, सूर्यकुमार यादव, ईशान किशन, हार्दिक पांड्या, क्रूणाल पांड्या, भुवनेश्वर कुमार, नवदीप सैनी, खलील अहमद, युजवेंद्र चहल और कुलदीप यादव जैसे खिलाड़ियों को मौका मिल सकता है. इस बारे में भी चर्चा भी चल रही है कि राहुल द्रविड़ और राष्ट्रीय क्रिकेट अकादमी (एनसीए) में उनके स्टाफ को इस दौरे पर चलने के लिए कहा गया है. अधिकारियों ने भी इस संभावनाओं को खारिज नहीं किया है. हालांकि इस सीरीज के लिए टीम इंडिया का नया कप्तान कौन होगा, ये भी देखना दिलचस्प होगा. क्या शिखर धवन भारतीय टीम की की कप्तानी करेंगे, या फिर श्रेयस अय्यर को नया कप्तान बनाया जाएगा. 

भारत बनाम श्रीलंका तीन वन डे मैचों की सीरीज का संभावित शेड्यूल 
पहला वन डे : 13 जुलाई 
दूसरा वन डे : 16 जुलाई 
तीसरा वन डे : 19 जुलाई 

भारत बनाम श्रीलंका तीन टी20 मैचों की सीरीज का संभावित शेड्यूल 
पहला टी20 मैच : 22 जुलाई
दूसरा टी20 मैच : 24 जुलाई 
तीसरा टी20 मैच : 27 जुलाई 

Share:

Pappu Yadav की गिरफ्तारी का बिहार में जमकर विरोध, पुलिस कालिफे पर हमला

Wed May 12 , 2021
हाजीपुर। जन अधिकार पार्टी (JAP) के राष्ट्रीय अध्यक्ष (National President) और पूर्व सांसद पप्पू यादव (Former MP Pappu Yadav) की गिरफ्तारी बिहार पुलिस (Bihar Police) के लिए मुसीबत बन गई है. पप्पू यादव (Pappu Yadav) के समर्थकों (Supporter) ने पुलिस काफिले पर हमला कर दिया. समर्थकों और पुलिस के बीच झड़प की भी खबर है. […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
शुक्रवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2025 Agnibaan , All Rights Reserved