• img-fluid

    Tecno ने पेश किये दो दमदार स्‍मार्टफोन, जानें कीमत से लेकर फीचर्स के बारें में सबकूछ

    May 11, 2021

    स्‍मार्टफोन निर्माता कंपनी Tecno ने अपने दो लेटेस्‍ट Tecno Camon 17 Pro और Tecno Camon 17P स्मार्टफोन को क्रमश: नाइजीरिया और केन्या में लॉन्च कर दिया गया है। स्पेसिफिकेशन्स की बात करें, तो इन दोनों ही फोन में कुछ समानताएं हैं, तो कुछ भिन्नताएं भी है। जैसे कि दोनों ही फोन Android 11 के साथ आते हैं, दोनों ही फोन में कंपनी ने 6.8 इंच का डिस्प्ले दिया है। इसके अलावा, TECNO CAMON 17 Pro और TECNO CAMON 17P दोनों ही फोन में आपको क्वाड रियर कैमरा सेटअप और 5,000 एमएएच की बैटरी मिलेगी। ये तो हुई दोनों फोन में मौजूद समानताएं, आइए जानते हैं उन फीचर्स के बारे में जो इन दोनों फोन को एक-दूसरे से अलग बनाते हैं।

    Tecno Camon 17 Pro, Tecno Camon 17P फोन कीमत व उपलब्‍धता (Price and Availability)
    Tecno Camon 17 Pro और Tecno Camon 17P की कीमत नाइजीरिया में क्या है, इससे पर्दा उठाया गया है। हालांकि, केन्या में फिलहाल इनकी कीमत सार्वजनिक नहीं की गई है। टेक्नो कैमन 17 प्रो के 8 जीबी रैम + 256 जीबी स्टोरेज की कीमत ₦130,000 (लगभग 23,284 रुपये) है। जबकि दूसरी ओर टेक्नो कैमन 17पी के 6 जीबी रैम + 128 जीबी स्टोरेज की कीमत ₦97,000 (लगभग 17,335 रुपये) है। 17पी मॉडल में आपको तीन कलर ऑप्शन फ्रॉस्ट सिल्वर, मैगनेट ब्लैक और स्प्रूस ग्रीन मिलते हैं। जबकि प्रो वेरिएंट में दो ड्रीम सिल्वर और मालिबू ब्लू कलर ऑप्शन मिलते हैं।



    Tecno Camon 17 Pro, और Tecno Camon 17P स्‍मार्टफोन फीचर्स
    टेक्नो कैमन 17पी और टेक्नो कैमन 17 प्रो दोनों ही फोन Android 11 पर आधारित HiOS 7.6 पर चलते हैं। फोन में 6.8 इंच का फुल एचडी+ (1080 x 2460 पिक्सल) डिस्प्ले दिया गया है, जिसके साथ 395 पीपीआई पिक्सल डेंसिटी, 500 निट्स अधिकतम ब्राइटनेस, 82 प्रतिशत स्क्रीन टू बॉडी रेशियो दिया गया है। प्रो मॉडल में आपको 90 हर्ट्ज़ डिस्प्ले मिलेगा। अंतर की बात करें, तो CAMON 17P स्मार्टफोन में मीडियाटेक हीलियो जी85 प्रोसेसर का इस्तेमाल किया गया है, जिसके साथ जुगलबंदी के लिए 6 जीबी रैम और 128 जीबी स्टोरेज मौजूद है। वहीं, दूसरी ओर CAMON 17 Pro फोन मीडियाटेक हीलियो जी95 प्रोसेसर से लैस है, जिसके साथ जुगलबंदी के लिए 8 जीबी रैम और 256 जीबी स्टोरेज मौजूद है।

    फोटोग्राफी के लिए दोनों ही फोन क्वाड रियर कैमरा सेटअप के साथ आते हैं। हालांकि, कैमन 17पी फोन में 64 मेगापिक्सल का प्राइमरी कैमरा, 2 मेगापिक्सल का मैक्रो सेंसर, 2 मेगापिक्सल का डेप्थ लेंस और एक एआई लेंस शामिल है। वहीं, कैमन 17 प्रो फोन में 64 मेगापिक्सल का प्राइमरी कैमरा, 8 मेगापिक्सल का अल्ट्रा-वाइड सेंसर, 2 मेगापिक्सल का डेप्थ लेंस और 2 मेगापिक्सल का मोनोक्रोम लेंस शामिल है। सेल्फी व वीडियो कॉलिंग के लिए कैमन 17पी स्मार्टफोन में 16 मेगापिक्सल का सेल्फी कैमरा भी मौज़ूद है। वहीं, प्रो वेरिएंट में आपको 48 मेगापिक्सल का कैमरा मिलेगा। दोनों ही कैमरों में डुअल-एलईडी फ्लैश फ्रंट में मौजूद है।

    दोनों ही फोन में 5,000 एमएएच की बैटरी मौजूद है। हालांकि 17पी फोन में आपको 18 वॉट फास्ट चार्जिंग सपोर्ट मिलेगा और प्रो में 25 वॉट। फोन में कनेक्टिविटी विकल्पों में डुअल-सिम, 4जी, ब्लूटूथ, वाई-फाई, 3.5mm ऑडियो जैक, माइक्रो एसडी स्लॉट और जीपीएस शामिल हैं। फोन में आपको साइड-माउंटेड फिंगरप्रिंट स्कैनर भी है। सेंसर्स में एक्सेलेरोमीटर, एंबियंट लाइट सेंसर, कंपास और प्रॉक्सिमिटी सेंसर मौजूद है। हालांकि, कैमोन 17 प्रो में स्टीरियो स्पीकर दिया गया है।

    TECNO CAMON 17P का डायमेंशन 168.67 x 76.44 x 8.82mm है। वहीं, TECNO CAMON 17 Pro का डायमेंशन 168.89 x 76.98 x 8.95mm है।

    Share:

    Infinix HOT 10T फोन 5,000mAh की बैटरी के साथ लांच, जानें कीमत व अन्‍य फीचर्स

    Tue May 11 , 2021
    स्‍मार्टफोन निर्मात कंपनी Infinix ने अपने दमदार Infinix HOT 10T स्मार्टफोन को कंपनी की HOT सीरीज़ के लेटेस्ट एडिशन के तौर पर केन्या में लॉन्च कर दिया गया है। इससे पहले कंपनी ने Infinix HOT 10S, Infinix HOT 10S NFC, Infinix Hot 10 Play, Infinix Hot 10, Infinix Hot 10 Lite जैसे नाम के स्मार्टफोन्स […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    सोमवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved