• img-fluid

    शिवपुरी में कोरोना पूजा पर उमड़ी भीड़, पुलिस दल पर हमला

  • May 11, 2021

     

    शिवपुरी।  मध्यप्रदेश (Madhya Pradesh) के शिवपुरी (Shivpuri) में अंधविश्वास के चलते एक तांत्रिक के कहने पर पिछले एक सप्ताह से कोरोना (Corona)  से बचने के लिए पूजा-हवन आदि करवाया जा रहा था। इस कार्यक्रम (Programs) में हर दिन हजारों की संख्या में लोग आ रहे थे। सूचना मिलने पर जब कोरोना पूजा रुकवाने पुलिस दल पहुंचा तो भीड़ ने पुलिस ( Police) पर हमला कर दिया, जिसमें 4 जवान घायल हो गए।
    शिवपुरी में लगातार कोरोना संक्रमण (Corona Infection) की रफ्तार बढ़ रही है। ऐसे में यहां एक बाबा ने लोगों से कोरोना को खत्म करने के लिए पूजा करने की बात कही। अंधविश्वास के चलते सैकड़ों की संख्या में ग्रामीण बाबा की बात में आ गए और यहां प्रतिदिन कोरोना को टालने के लिए पूजा और हवन करने लगे। दिन-प्रतिदिन भीड़ बढ़ती गई। प्रशासन को सूचना मिलने पर यहां पहुंची भीड़ ने पुलिस ( Police) पर हमला बोल दिया। तनाव को देखते हुए यहां बड़ी संख्या में पुलिस फोर्स तैनात कर दिया गया है।

    Share:

    इस शहर में दर्जनों लाशें नदी में तैरती दिखीं, Covid संक्रमित होने की आशंका

    Tue May 11 , 2021
    गाजीपुर। नदी में शवों के तैरते मिलने का एक और मामला सामने आए है। अब गाजीपुर में गंगा नदी में दर्जनों लाशें तैरती दिखाई दी हैं। इन शवों के कोरोना वायरस से संक्रमित होने की आशंका के चलते नदी के किनारे रहने वाले ग्रामीणों में हड़कंप मचा हुआ है। मामला सामने आते ही जिलाधिकारी ने […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    शुक्रवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved